बिजली की समस्याओं को लेकर बानूर के ग्रामीणों ने अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar News/मुलताई। ग्राम पंचायत बानूर में रबी की फसल बुवाई के बाद मेंटेनेंस एवं बिजली आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित है। किसान जैसे-तैसे अपनी फसलों की सिंचाई कर रहे हैं, उसमें लगातार केबलों का गिर जाना, डीपी का जल जाना, ऑयल कम, केवल सेटिंग इत्यादि परेशानियां बनी हुई थी, हद तो तब हो गई जब विगत एक हफ्ते से बिजली आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रही, जिसको लेकर किसानों में भारी आक्रोश था, समस्या को लेकर पंचायत के किसानों ने जमा होकर साईंखेड़ा को वरिष्ठ अभियंता के नाम पर ज्ञापन सौंपा, तथा तत्काल रूप से बिजली के मेंटेनेंस करने एवं बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से संचालित करने के लिए बात रखी। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली आपूर्ति एवं सुधारीकरण जल्द नहीं हुआ तो किसानों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। आंदोलन का नेतृत्व विशाल डोंगरे, हेमराज गांवडे, यशवंत धोटे, दीपक वर्मा, बाबूलाल धुर्वे, गणेश गावंडे, जितेंद्र वर्मा, नंदकिशोर बुवाडे, इत्यादि द्वारा किया गया।

Betul Local News- भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ गायत्री महायज्ञ प्रारंभ

Leave a Comment