Betul Samachar News: रायआमला मुख्य मार्ग पर देर रात दुकानों में लगी आग

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                        चार दुकानों का सामान जला लगभग 10 लाख का नुकसान

Betul Samachar News/मुलताई:- मंगलवार रात करीब 11.20 बजे रायआमला के मेन रोड पर उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक भीषण आग भड़क उठी और देखते ही देखते चार दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में पूरा इलाका धुएं और आग के गुबार से भर गया। आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई और व्यापारियों का वर्षों का सामान जलकर राख हो गया। आग की चपेट में बुधराव लाड़े, पंजाबराव लाड़े एवं अशोक गणेशे की दुकानें आईं। जानकारी के अनुसार पंजाबराव लाड़े की चाय एवं किराना दुकान, बुधराव लाड़े का पान ठेला व हार्डवेयर दुकान तथा अशोक गणेशे की कीटनाशक दवाइयों एवं कपड़ों की दुकान में आग लगी। कीटनाशक दवाइयों और अन्य ज्वलनशील सामग्री के कारण आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया।

घटना की सूचना मिलते ही नगर पालिका मुलताई की फायर ब्रिगेड टीम तथा आठनेर नगर पालिका की फायर टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों और स्थानीय नागरिकों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। यदि समय रहते आग नहीं बुझाई जाती, तो यह हादसा आसपास की अन्य दुकानों और रिहायशी क्षेत्रों तक फैल सकता था। अग्निशमन कार्य के दौरान फायर कर्मचारी मनोज सिंह, दीपक अहिरवार एवं सुमित पुरी ने साहस और तत्परता का परिचय देते हुए आग को नियंत्रित किया। देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। इस भीषण अग्निकांड में दुकानों में रखा किराना सामान, हार्डवेयर सामग्री, कीटनाशक दवाइयां, कपड़े, फर्नीचर सहित अन्य सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। प्रारंभिक आकलन के अनुसार इस आगजनी में व्यापारियों को लगभग 10 लाख रुपये का भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। राहत की बात यह रही कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

BETUL NEWS: शासकीय महाविद्यालय रोड के दोनों ओर हो गया अतिक्रमण

फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है। प्रशासन द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है तथा आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच शुरू कर दी गई।

Leave a Comment