Betul Samachar News/मुलताई। नगर के समीपस्थ ग्राम वलनी में शुक्रवार भव्य कलश यात्रा के साथ श्री शिव महापुराण कथा प्रारंभ हुई इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरूष सहित बच्चे कलश यात्रा में शामिल हुए। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि शुक्रवार 9 जनवरी से कथा प्रारंभ हुई है जो आगामी 17 जनवरी तक चलेगी। बजरंग मंदिर परिसर में आयोजित शिव महापुराण कथा में कथा व्यास अभिमन्यु कृष्ण भगवताचार्य महाराज द्वारा कथा का वाचन किया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि गांव सहित पूरे क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए प्रतिवर्ष कथा का आयोजन किया जाता है जिसमें वलनी सहित आसपास के गांवों के लोग भी शामिल होते हैं तथा पूर्ण भक्ति भाव के साथ भगवान शिव की महिमा कथा का श्रवण करते हैं। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक कथा का वाचन किया जाएगा। उन्होने अधिक से अधिक संख्या में कथा स्थल पहुंचकर धर्म लाभ लेने की अपील की गई है।
Read Also: हम सनातन परंपरा की जड़े हैं भारत में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति हिंदू है – महेश्वर भलावी

