Betul Samachar News: हिंदू स्वाभिमान की अभिव्यक्ति के रूप में एकत्रित हुआ हिन्दू समाज

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                      संतो के सान्निध्य में घाट अमरावती में हिन्दू सम्मेलन सम्पन्न

Betul Samachar News/मुलताई। प्रभात पट्टन के ग्राम घाट अमरावती में आयोजित हिन्दू सम्मेलन में बड़ी संख्या में आसपास के गांवों से ग्रामीण पहुंचे। सम्मेलन में मुख्य वक्ता महात्मा सोम्यानंद ने अपने उद्बोधन में हिन्दू संस्कारों को पुनर्जीवीत करने , प्रबुद्ध जनो से समाज के लिये समय देने तथा समाज जागरण की आवश्यकता से अवगत कराया। वेद -पुराणों की धरती पर विधर्मीयों कि साजिशे चल रही है।भारत को जीतने का सपना विश्व के हर संप्रदाय ने किया है ,परंतु भारत की गौरवशाली परंपराओं और संस्कृति ने सभी टकराने वाली सभ्यता को धरा में मिला दिया है ।समय के साथ विधर्मियों के प्रहार और आक्रमण का तरीका बदला है बाहरी आक्रमणों में सेवा रोजगार व स्वास्थ्य के नाम पर मतांतरण लव जिहाद का कार्य इस समय चरम पर है। हिंदू सम्मेलन इन षडयंत्रों से सावधान रहकर समाज धर्म व देश की रक्षा विश्व के कल्याण की संकल्प का सुनिश्चित माध्यम बने इसलिये संघ शताब्दी वर्ष में स्वदेशी पर्यावरण भारत की पारंपरिक कुटुंब व्यवस्था, देश के प्रति हमारे नागरिक कर्तव्यों का बोध एवं भेदभाव रहित कराना चाहता है।

Accident News- तेज रफ्तार कार से बचने के प्रयास में पिकअप पलटी, चालक बाल-बाल बचा

प्रमोद सागरे ने पंच परिवर्तन का पालन करने के लिए प्रेरित किया उन्होंने बताया कि कुटुंब प्रबोधन से परिवार की विपत्ति दुख दूर हो जाते हैं समाज में समरसता से सद्भाव बढ़ेगा एवं परिवार पर्यावरण को संरक्षित रखने से शुद्ध हवा वातावरण से सेहत ठीक रहेंगी एवं नागरिक कर्तव्य पालन करना होगा साथ ही हमें अपने देश व अपने आसपास बनी हुई स्वदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल कर देश को मजबूत बनाना होगा।

भव्य ध्वज एवं कलश यात्रा निकली

घाट अमरावती में आयोजित हिंदू सम्मेलन में कलश यात्रा व ध्वज यात्रा के साथ 12 ग्रामों से पारंपरिक उल्लास के साथ बड़ी संख्या में हिन्दु युवा एवं महिलाएं पहुंचे। मासोद खंड के घाट अमरावती मंडल में आयोजित हिंदू सम्मेलन में मुख्य अतिथि महात्मा सोम्यानंद , प्रमोद सागरे, निशा भोजराज बारमासे, एवं जीवन साहू,कुंडलिक वाडबुदे सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे कार्यक्रम का समापन भारत माता की आरती व सह भोज के साथ हुआ l खंड प्रचार प्रमुख प्रवीण जायसवाल ने बताया कि आगामी हिंदू सम्मेलन मासोद खंड के थाना साईखेड़ा मंडल में 14 जनवरी को आयोजित किया गया है।

Leave a Comment