Betul Samachar News/मुलताई। प्रतिवर्ष अनुसार मकर संक्रांति के पावन पर्व पर इस वर्ष भी जौलखेड़ा में शिव शक्ति युवा मंडल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में युवाओं ने पूरे उत्साह से रक्तदान महादान किया जिससे 30 यूनिट रक्तदान हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान ग्राम सरपंच पदमा कैलास देशमुख भी उपस्थित रही। युवकों ने बताया कि मंडल के द्वारा प्रतिवर्ष मकर संक्रांति पर रक्त दान का शिविर किया जाता है जो विगत 14 वर्षों से अनवरत चल रहा है। उन्होंने बताया कि रक्तदान को लेकर युवाओं में उत्साह रहता है तथा लोग बढ़ चढ़ कर रक्तदान करते हैं।
Betul Local News: मासोद में पांच कुंडिय गायत्री महायज्ञ का समापन

