ताप्ती महोत्सव के दूसरे दिन दर्शकों ने उठाया कार्यक्रम का भरपूर आनंद
Betul Samachar News/मुलताई। ताप्ती महोत्सव के दूसरे दिन सुगम संगीत में भोपाल से पवित्र नगरी पहुंचे कलाकारों ने सुरों के जमकर रंगा बिखेरे जिससे पूरा महोत्सव संगीत लहरियों से ओत प्रोत हो गया। इसके बाद देख के प्रख्यात कवियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी जिससे देर रात तक कार्यक्रम में ठहाके गूंजते रहे एवं तालियां बजती रही। कार्यक्रम की शुरूआत धनगौरी गजा नृत्य से हुई जिसमें कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए। इसके बाद पंथी नृत्य सुखदेव दास बंजारा दुर्ग एवं कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में सुगम संगीत में कलाकारों ने शानदार फिल्मी नगमें प्रस्तुत किए तथा जनप्रतिनिधियों एवं दर्शकों की पसंद के भी चुनिंदा गीत सुनाए जिससे दर्शक झूम उठे। गायक एवं गायिकाओं ने सधे हुए स्वरों से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कवि सम्मेलन में कवियों ने काव्य रचनाओं की उम्दा प्रस्तुति दी जिसमें कहीं हास्य रस, कहीं श्रंगार रस तो कहीं वीर रस की कविताओं का पाठ किया गया। कवि पंकज दिक्षित ने मंच संचालन किया जिनके संचालन में श्रद्धा शौर्य, दीपक शुक्ला, अमन अक्षर, भुवन मोहिनी तथा जानी वैरागी ने शानदार प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रोताओं पर अपनी अमिट छाप छोड़ी। कवि जानी वैरागी ने अपने चित परिचित अंदाज में छोटी छोटी बातों से हास्य पैदा करने तथा सम सामयिक विषयों पर करारा व्यंग कर लोगों को गदगद कर दिया। देर रात तक चले कवि सम्मेलन में दर्शक बने रहे तथा कार्यक्रम का जमकर लुत्फ उठाया।

Crime News: थाने के पीछे गली के मकान से हो रहा था अवैध शराब बिक्री का व्यापार

