महाविद्यालय में स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण का समापन
Betul Samachar News/मुलताई। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुलताई में एक माह से संचालित एम्पलाईेबिलिटी स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कमलेश सरिया की अध्यक्षता में 30 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
उक्त प्रशिक्षण उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन तथा उन्नति फाउंडेशन बेंगलुरु के तहत निशुल्क आयोजित किया गया था। अपने उद्बोधन में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. कमलेश सरिया ने विद्यार्थियों को बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी और आगामी प्रशिक्षणों में अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को सहभागिता करने हेतु प्रेरित किया। उन्नति फाउंडेशन बेंगलुरु के ट्रेनर श्री नितिन कुमार सिंह ने एक माह से संचालित प्रशिक्षण का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने बताया कि मॉड्यूल अनुसार पंक्चुअलिटी, टाइम मेनेजमेंट, स्ट्रेस मैनेजमैंट, स्पोकन इंग्लिश, कैपिसिटी बिल्डिंग, मनी मैनेजमैंट जैसे विषयों को विभिन्न प्रकार कि गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया गया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों अजय साहू, लीना पवार, नैंसी हजारे, विनीता पवार आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए और बताया कि प्रशिक्षण से उन्हें समय प्रबंधन, स्ट्रेस मैनेजमेंट, रिस्पांसिबिलिटी और आत्मविश्वास जैसे स्किल डेवलप करने में मदद मिली। कार्यक्रम में आभार व्यक्त कैरियर सेल प्रभारी डॉ. पंकज कुमार झाड़े ने किया और बताया कि बहुत जल्द अगला बैच शुरू किया जाएगा। मंच संचालन डॉ. अनुज डोनिवाल ने किया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Read Also: खंभारा टोल प्लाजा पर इंकम टैक्स की रेड, महाराष्ट्र और एमपी टीम की दबिश

