Betul Samachar News/मुलताई । स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश अभियान का आयोजन प्रदेशभर में किया जा रहा है। इसी क्रम में विकासखंड प्रभातपट्टन के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में विकासखंड स्तरीय ग्रामोत्सव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद सदस्य जयश्री पाटणकर, पूर्व जनपद अध्यक्ष राजेन्द्र ठाकरे, पूर्व जनपद सदस्य पंढरीनाथ पाटणकर, शिक्षा विभाग से विकासखंड स्रोत समन्वयक राजेन्द्र देशमुख एवं पशु चिकित्सा विभाग से सुश्री हर्षिता हरोड़े विशेष रूप से उपस्थित रहीं। जयश्री पाटणकर ने कहा कि जागरूकता कि इसी विचारधारा को अपनाकर जन अभियान परिषद की समितियों को कार्य करना चाहिए ताकि अभियान सफल हो सके।
Read Also: प्रभात पट्टन में आयोजित हिंदू सम्मेलन में पहुंचे बड़ी संख्या में ग्रामीण
पूर्व जनपद सदस्य पंढरीनाथ पाटणकर ने कहा कि ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान के अंतर्गत दिए गए विषयों पर ग्राम के प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक करना आवश्यक है। पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता, नशामुक्ति, शिक्षा, संस्कार एवं गौ-संरक्षण जैसे विषय अभियान की आत्मा हैं। उन्होंने कहा कि जन अभियान परिषद शासन और समाज के बीच सेतु का कार्य कर रही है और सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में इसकी भूमिका सराहनीय है। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। साथ ही ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश अभियान के समर्थन में मानव श्रृंखला बनाकर माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में परिषद की प्रस्फुटन समितियां, नवांकुर संस्थाएं, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के विद्यार्थी एवं परामर्शदाता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

