Betul Samachar News- सुखदेव पांसे के प्रयासों से मुलताई में बनेगा महिला अधिवक्ता कक्ष

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                            राज्य सभा सांसद विवेक तनखा की घोषणा कार्य रूप में होगी परिणित

Betul Samachar News/मुलताई। नगर के अभिभाषक संघ को शीघ्र ही महिला अधिवक्ताओं के लिए पृथक कक्ष एवं शौचालय की सुविधा उपलब्ध होगी। यह कार्य पूर्व केबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे के प्रयासों से संपन्न होने जा रहा है । देश के ख्यातिनाम अधिवक्ता एवं राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा से अभिभाषक संघ के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की थी। जहां पांसे द्वारा मुलताई नगर के अभिभाषक संघ के लिए महिला अधिवक्ता कक्ष एवं शौचालय निर्माण हेतु 15 लाख रुपये की मांग रखी गई। इस पर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने तत्काल स्वीकृति प्रदान करते हुए न केवल राशि देने पर सहमति जताई, बल्कि इससे अधिक सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। साथ ही उन्होंने प्रस्तावित अधिवक्ता कक्ष का नाम नगर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं न्यायमूर्ति रहे धर्माधिकारी परिवार के नाम पर रखने का सुझाव दिया। इसी आश्वासन को पूरा करते हुए राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कलेक्टर बैतूल को कार्य स्वीकृति हेतु पत्र प्रेषित किया, जिसे पूर्व केबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे ने अभिभाषक संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर चंदेल को सौंपा। इस अवसर पर बार संघ अध्यक्ष चंद्रशेखर चंदेल, पूर्व बार संघ अध्यक्ष गिरधर यादव सहित जी.जी. घोड़े, धनराज धोटे, शंकरराव बंजारे, प्रमोद कोसे, पंकज यादव, करण साहू, प्रवीण माने, प्रमोद पवार, भीमराव उपराले, रूपलाल पाठेकर, सुनील बिहारिया, श्रवणकुमार गुजरे, दीपक उकंडे, राजू साहू, डी.एस. बेले सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित थे। साथ ही अरुण यादव, शिवकुमार माहोरे, प्रहलाद सिंह परमार, किशोर सिंह परिहार, नीतेश साहू, सुमित शिवहरे, शेख जाकिर, मौजूद रहे। अभिभाषक संघ अध्यक्ष चंद्रशेखर चंदेल ने राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा एवं पूर्व केबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे के प्रति आभार व्यक्त किया।

Read Also: विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस ने लगाया आरोप

Leave a Comment