Betul Samachar News- साईंखेड़ा में गन्ने के कचरे में लगी आग से मचा हड़कंप

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                   लापरवाही को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन को सौंपा आवेदन

Betul Samachar News/मुलताई। ग्राम साईंखेड़ा में एक स्थान पर स्टॉक करके रखे गए गन्ने के कचरे में आग लगने की गंभीर घटना सामने आई है। आग राहुल साहू के खेत में तथा गोलू मांकोड़े के घर के समीप रखे लगभग तीन ट्रक गन्ने के कचरे में लगी। घटना को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन को आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है और भविष्य में बड़ी अनहोनी की आशंका जताई है। बताया जा रहा है गन्ने का कचरा एक कंपनी द्वारा स्टॉक किया गया था।

ग्रामीणों के अनुसार आग सुबह से लगी हुई थी और शाम करीब 5 बजे तक लगातार जलती रही, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि इतने लंबे समय तक कंपनी का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। ग्रामीणों द्वारा बार-बार सूचना देने के बावजूद कंपनी की ओर से कोई जिम्मेदार मौजूद नहीं हुआ। शिकायत में ग्रामीणों ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि आसपास के घरों और खेतों को नुकसान पहुंचने का खतरा बन गया था। ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पाया गया, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन स्थिति अत्यंत भयावह हो सकती थी।

Betul Ki Taja Khabar- मतदाता सूची से नाम न काटे जाने की मांग

स्टॉक करने में की लापरवाही

ग्रामीणों द्वार प्रशासन को सौंपे गए आवेदन में यह भी स्पष्ट किया है कि यदि कोई कंपनी गांव या निजी भूमि पर ज्वलनशील कचरा या डस्ट रखती है, तो उसकी सुरक्षा, निगरानी और नियमित निरीक्षण की पूरी जिम्मेदारी कंपनी की होती है। इस मामले में घोर लापरवाही सामने आई है, जो भविष्य में बड़े हादसे का कारण बन सकती है।

Leave a Comment