भाजपा कार्यालय में सेवा पखवाड़ा की मंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar News/मुलताई । भाजपा कार्यालय में शुक्रवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा सुशासन पखवाड़ा के तहत मंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया मीडिया प्रभारी राम चरण मालवीय ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य संगठन के कार्यकर्ताओं को सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान सहित अन्य कार्यक्रमों के बारे में मार्गदर्शन प्रदान करना था। कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं नवनियुक्त नगर मंडल प्रभारी नरेंद्र गढ़ेकर, नपा अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर, जगदीश पवार, डॉ. जीए बारस्कर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यशाला को संबोधित करते हुए नरेंद्र गढ़ेकर ने कार्यकर्ताओं से अपने संगठनात्मक कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने और आत्मनिर्भर बनकर सेवा पखवाड़ा अभियान में सक्रिय रूप से भागीदारी निभाने का आह्वान किया। उन्होंने विशेष रूप से स्वच्छता अभियान से शुरुआत करने का निर्देश दिया। जगदीश पवार ने सेवा पखवाड़ा अभियान के महत्व और संगठन द्वारा किए जा रहे विविध कार्यक्रमों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को सेवा पखवाड़ा के उद्देश्य एवं कार्यों से अवगत कराया। कार्यशाला का संचालन राघवेंद्र रघुवंशी ने किया, इस दौरान समस्त पदाधिकारी, वरिष्ठ एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

BETUL NEWS TODAY: क्षेत्र में फसलों को भारी नुकसान, किसानों ने की जल्द सर्वे की मांग

Leave a Comment