केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के बाद दुर्गादास उइके का शाहपुर में हुआ भव्य स्वागत
Betul Samchar / शाहपुर (शैलेन्द्र गुप्ता) : केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के बाद स्थानीय सांसद दुर्गादास उइके का रविवार को प्रथम नगर आगमन हुआ। इस दौरान बरेठा से लेकर भौरा तक लगभग आधा दर्जन स्थानों पर विभिन्न क्षेत्र के निवासियों ने अपने सांसद का केंद्रीय राज्य मंत्री बनने पर जबरदस्त स्वागत किया। शहर में विभिन्न स्थानों पर श्री उइके का स्थानीय नागरिकों, संगठनों और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया। गौरतलब है कि रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में मध्य प्रदेश के नवनियुक्त केंद्रीय मंत्रियों का स्वागत सत्कार कार्यक्रम रखा गया था इसी क्रम में क्षेत्रीय सांसद दुर्गादास उइके कार्यक्रम में सम्मिलित होने भोपाल गए। भोपाल जाते हुए सांसद का बरेठा तिराहा, जनपद पंचायत परिसर शाहपुर, खेड़ापति मंदिर, पतौवापुरा, विधायक निवास भौरा के साथ-साथ जगह-जगह स्वागत सत्कार किया गया। जनपद पंचायत पर जनता को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके कहां की 2019 में आपने मुझे प्रचंड बहुमत से सेवा का अवसर प्रदान किया था और 2024 में
शाहपुर भाजपा मंडल से जो जीत मुझे प्राप्त हुई है उसके लिए मैं मंडल के समस्त मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं। सासंद का पद और यह मंत्री का पद में सभी कार्यकर्ताओं को समर्पित करता हूं यह पद आपका पद है यहां सफलता आप सभी मतदाताओं की सफलता है। आप सभी के चेहरे पर खुशियां लाने के लिए यह सफलता प्राप्त हुई है। नगर परिषद अध्यक्ष रोहित विक्की नायक के द्वारा केंद्रीय मंत्री को शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया।
बरबतपुर स्टेशन पर ट्रेन रुकवाने नागरिकों ने सौपा ज्ञापन
केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के बाद शाहपुर पहुंचे सांसद दुर्गा दास उनके को शाहपुर के नागरिक एवं रेल संघर्ष समिति के द्वारा बरबतपुर रेलवे स्टेशन पर दादा धाम एक्सप्रेस और अंडमान एक्सप्रेस के स्टॉपेज के लिए ज्ञापन सौंपा। क्षेत्र से आए ग्रामीणजनों ने अपनी अन्य मांगों के लिए भी केन्द्रीय मंत्री को पत्र सौंपा गया जिस पर संसद द्वारा विभिन्न मांगों को जल्द ही पूर्ण करने के लिए आश्वासन दिया गया है। खेड़ापति मंदिर के पास सहारा कंपनी द्वारा समय अवधि पूर्ण होने के बावजूद भी भुगतान नहीं करने के लिए आवेदन सौंप कर जल्द से जल्द भुगतान की मांग रखी गई।