लाइफ कॅरियर CBSE स्कूल में जिला स्तरीय शालेय वालीवाल प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

आमला- नगर के लाइफ कॅरियर सीनियर सेकेण्डरी

Betul School News :- CBSE स्कूल में लगातार तीसरे वर्ष जिला स्तरीय शालेय वॉलीवाल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सहायक संचालक भूपेंद्र वरकडे के मुख्य आतिथ्य सी. एम. राईस स्कूल के प्राचार्य राजेश खैरवाल एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी धर्मेंद्र पवार के विशिष्ट आतिथ्य तथा प्राचार्या श्रीमती छंदा सरकार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

इस प्रतियोगिता के सूत्रधार और विकासखंड क्रीड़ा अधिकारी संजय ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 14, 17 एवं 19 वर्ष के 300 खिलाड़ियों ने बालक एवं बालिका वर्ग में भाग लिया ।इस प्रतियोगिता में जिले से मुलताई आमला घोड़ाडोंगरी ,आठनेर तथा बैतूल की टीमों ऑन ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने में विभिन्न विकासखण्डों से पधारे 50 खेल प्रभारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने में मुख्य रूप श्रीमती किरण कोबरा, महेश खत्री, बन्नी अरोरा, रिजवान खान परवेज आलम, गणेश बारस्कर ,श्रीमती वर्मा, श्रीमती रश्मि सोनी ,श्रीमती मनीषा रावत ,राजेश झा, श्री राम कोकाटे , सरीता धुर्वे , बबीता धुर्वे, हरी भाऊ, झरबडे ,राजाराम नागले ,बी.आर. मालवी, हंसराज पटवारी, प्रमोद रघुवंशी, श्री राम कोकाटे , राजेंद्र डांगे चंद्र किशोर नागर आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

Read Also : बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती रितु गुगनानी ने किया तथा संस्था के संचालक एडवोकेट शाहिद बेग ने सभी अतिथियों खेल प्रभारी शिक्षकों ,प्रतिभागियों का आभार माना।

Leave a Comment