बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण एवं अतिथियों ने लगाए एक पेड़ मां के नाम पौधे
Betul School News / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही पीएम श्री विद्यालय चोपनी खुर्द में मंगलवार को छात्रों एवं शिक्षकों के सहयोग से TLM मेला आयोजित किया गया मेले का शुभारंभ विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं संकुल प्राचार्य एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण से किया गया. इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी जीसी सिंह, संकुल प्राचार्य सुरेश कुमार सुजाने, विकासखंड एकेडमिक समन्वयक श्रीराम भूस्कुटे ने टीएलएम मेले के संदर्भ में अपने विचार रखते हुए कहा की टीएलएम कठिन अवधारणाओं को सरलतम तरीके से बच्चों को समझाने के लिए आवश्यक है, सभी शिक्षकों एवं बच्चों ने मिलकर अनुपयोगी वस्तुओं से हिंदी, गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, संस्कृत एवं सामाजिक विज्ञान विषय पर टीएलएम एवं मॉडल का निर्माण वेस्ट से बेस्ट तरीके से निर्मित किया जो बच्चों को सीखने सिखाने के लिए बहुत ही लाभदायक है l
Read Also : Betul Ki Khabar – अनियंत्रित टवेरा वाहन ट्रांसफार्मर से टकराया, खंभा टूटा
जनपद सदस्य संतोष धिकारे ने टीएलएम मेले की प्रशंसा करते हुए शिक्षकों के कार्यों की सराहना की तथा उपस्थित बच्चों से टीएलएम का लाभ लेने की अपील की. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा अतिथियों द्वारा शाला प्रांगण में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया गया. इस अवसर पर शाला के प्रभारी प्राचार्य संजय मालवीय द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया गया.कार्यक्रम में संस्था के शिक्षक अलकेश मालवीय, संगीता सोनी ,गणेश पटैया, राधिका नरवरे, जन शिक्षक शाकीर सिद्दीकी, जगदीश मोहने, विजय कुमार पटैया, होमदास गाठे, संजय जैन ,विक्रम घोड़की, पूनाजी जावरकर , शारदा बनखेड़े आदि उपस्थित थे l