हम होंगे कामयाब अभियान के तहत चोपना थाना स्टॉप ने किया छात्र छात्राओं को जागरूक –

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul School News : शाहपुर चोपना थाना क्षेत्र के ग्राम हीरापुर हाई स्कूल में हम होंगे कामयाब अभियान के तहत चोपना थाना के स्टॉप द्वार साइबर अपराध समन्धित एवं महिला सम्बधी अपराधों के सम्बन्ध जानकारी दी गयी जैसे कि सोसालमीडिया में फ्रॉड एवं दोस्ती और फिर ब्लैकमेल जैसे घटना एवं छात्राओ को गुड टच बैड टच एवं स्कूल व रास्तो में किसी भी तरह की परेशानी एवं एवं असामाजिक तत्वों के बारे में साबधान तथा पुलिस को सूचना देने की हिदायत दी गई जिसमे थाना चोपना से एएसआई विनोद इवने, आरक्षक कमलेश उइके, नितेश बारस्कर, महिला आरक्षक संदीपा, चनाद्रकांता एवं सैकड़ो स्कूली छात्रायें उपस्तिथ रहे।

Read Also : बालई रैयत के किसानो ने ट्रांसफार्मर लगाने की मांग को लेकर बिजली अधिकारी को सौपा ज्ञापन

Leave a Comment