Betul Today News : 14 जून को मुलताई आएंगे CM मोहन यादव, पढ़े पूरी खबर

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Today News :- मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव 14 जून को बैतूल के मुलताई आएंगे। वे यहां डेढ़ घंटे के स्थानीय कार्यक्रम के बाद छिंदवाड़ा जिले के पुलपुल डोह पहुंचेंगे। CM कार्यालय ने इसका अधिकृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री डॉ.यादव विश्व पर्यावरण पखवाड़े के तहत 14 जून को मुल्ताई में गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत लोगों को अभियान से जोड़ने के लिए रथ यात्रा के माध्यम से जन समुदाय से अपील करेंगे।

इस यात्रा में महिलाएं व कन्या कलश सिर पर रखकर इस यात्रा की अगुवाई करेंगी। यात्रा के बाद CM डॉ.यादव मां ताप्ती की पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद श्रमदान कार्यक्रम में भाग लेगे। मुख्यमंत्री डॉ.यादव सीएम राईज स्कूल के खेल मैदान पर आम सभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही अनेक योजनाओं का लोकार्पण व भूमि पूजन करेंगे।

सीएम कार्यालय में एडिशनल सेक्रेटरी चंद्रशेखर वालिंबे के मुताबिक, CM हेलिकॉप्टर से सुबह 11 बजे मुल्ताई पहुचेंगे। जहां वे दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद छिंदवाड़ा जिले के बिछुवा ब्लॉक के पूलपुल डोह जाएंगे। यहां से वे पौने दो बजे इमली खेड़ा एयर स्ट्रिप पर पहुंचेंगे।

Leave a Comment