Betul Today News / आमला :- आमला को सारणी क्षेत्र से जोड़ने सड़क मार्ग की मांग तेज हो गई है। भारत आदिवासी पार्टी ने मंगलवार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर सारणी से लाडीआम लादी बारंगवाड़ी होते हुए बोरदेही और सारणी से बंजरीढाल ढानी आवरिया से आमला रोड बनाने की मांग की। भारत आदिवासी पार्टी के पदाधिकारियों का कहना है कि उक्त मार्ग निर्माण को लेकर पूर्व में कई बार अधिकारियों को ज्ञापन देकर अवगत कराया, लेकिन अभी तक कोई ठोस योजना नहीं बन पाई है। यदि जल्द इन मार्गो पर सड़क निर्माण का शुरू नहीं किया गया तो आगामी 22 जून को पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा आमला में चक्काजाम किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रसाशन की होगी। भारत आदिवासी पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल उइके ने बताया यह सड़कें बनने पर किसानों को आने-जाने में मदद होगी। किसानो और आमजनता को पहाड़ी रास्ता तय नहीं करना पड़ेगा।
सड़क निर्माण को लेकर युवाओं ने सौंपा ज्ञापन।
आमला सारणी को जोड़ने
वाले मार्ग का निर्माण होने पर कई गांव सुविधा से जुड़ेंगे। जिससे गांवों का विकास तेजी से होगा। लेकिन इस ओर जनप्रतिनिधि और अफसर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिससे आमला ब्लॉक के यह गांव विकास से कोसों दूर है।
- अनिल उइके, जिला अध्यक्ष, भारत आदिवासी पार्टी
सारणी से लाडीआम लादी होते हुए बोरदेही और सारणी से बंजरीढाल ढानी आवरिया से आमला मार्ग बनता है तो सारणी-आमला की दूरी कम होगी। सभी आसानी से सारणी आ-जा सकेंगे। किसानों को उपज बेचने में परेशानी नहीं होगी। बारंगवाडी
कच्चा-पथरीला है मार्ग, बारिश में होगी
सारणी से लाडीआम लादी बारंगवाडी होते हुए बोरदेही और सारणी से बंजरीढाल ढानी आवरिया से आमला मार्ग कच्चा है। पथरीला मार्ग होने के कारण दोपहिया वाहन चलते समय लोग फिसलकर चोटिल हो रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताई अपनी समस्या
कई बार सड़क निर्माण के लिए ज्ञापन देकर अधिकारियों
और जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया है। अभी तक सड़क निर्माण को लेकर कोई पहल नहीं हुई है। यदि मार्ग का शीघ्र काम शुरू नहीं होता है तो मजबूरी में आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।
- सुखराम उइके, जिला पंचायत सदस्य