Betul Update New/मुलताई। फिजियो थेरेपी दिवस के अवसर पर आयोजित फिजियो कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन मानस भवन, भोपाल में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में पूरे देश के अलग-अलग राज्यों से फिजियो थेरेपिस्ट पहुंचे थे, जिनके बीच मुलताई के चिकित्सक योगेश पवार को ग्रामीण क्षेत्र में फिजियो थेरेपी जैसी पदवी से इलाज कराने हेतु उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। सम्मान नरेंद्र सिवाजी लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री द्वारा प्रदान किया गया। इस मौके पर डॉक्टर योगेश पवार ने बताया कि वे पिछले 10 वर्षों से फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं और वर्तमान में मुलताई में अपनी सेवाएं प्रदान कर समाज सेवा में सक्रिय हैं। इस आयोजन में स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े प्रतिष्ठित विशेषज्ञगण एवं चिकित्सा पेशेवर उपस्थित रहे। इस सम्मान से डॉक्टर योगेश पवार की क्षेत्रीय चिकित्सा सेवा में विशेष पहचान स्थापित हुई है।
Accident News: नागपुर नाके पर दो बाइकों की भिड़ंत, एक की मौत, दूसरा घायल