बेतूल इंदौर नेशनल हाईवे पर 45 मिनट से अधिक जाम लगा रहा
Betul Update News/चिचोली :-जयस संगठन चिचोली इकाई द्वारा रविवार को बेला जोड़कर शव रखकर प्रदर्शन कियाl चिचोली से लेकर आलमगढ़ तक बैतूल इंदौर नेशनल हाईवे इन दोनों या सड़क हादसो का सड़क बनकर रह गई है इस सड़क पर रोजाना सड़क हादसे हो रहे हैं जिसमें कई कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं l इस समस्या को लेकर रविवार को जय संगठन द्वारा बेला जोड़ के समीप सड़क पर शव रख जाम लगा लगाया और विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया l
चिचोली से इंदौर मार्ग सीताडोगारी से ढेकना तक सड़क की दुर्दशा ऐसा हों गया जैसा लग रहा है गड्ढे में सड़क है ऐसे स्थिति में चिचोली से आलमगढ के बीचोंबीच सेंकड़ों दुर्घटना हो चुकी है ओर इस सड़क दुघर्टना में दर्जनों लोगों की जान चलें गये जिसकी शिकायत संबंधी अधिकारी को अवगत कराया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई ग्रामीणों का आरोप है NH47 में जिस ठेकेदार के द्वारा नेशनल हाईवे मार्ग बनाया है बहुत घटिया बनाया जिसे आयें दिन सड़क दुघर्टना घट रही है l

Read Also: सदर ITI से गेंदा चौक तक चला अवैध होर्डिंग और सामग्री हटाने का अभियान
शनिवार रात्रि को धानियाजाम जोड़ पर संजू परतें गावझाडप का सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई उसके पूर्वी धानियाजाम जोड़ पर सड़क दुघर्टना में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी इसके बाद ग्रामीणों के द्वारा नेशनल हाईवे पर आन्दोलन किया आलमगढ चिरापाटला में भी सड़क दुघर्टना को लेकर आन्दोलन हुआ था लेकिन शासन प्रशासन ठेकेदार के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं किया पुनः नेशनल हाईवे मार्ग पर बेला जोड़ में आन्दोलन हुआ जयस के नेतृत्व में जिला कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी के नाम चिचोली थाना प्रभारी हरिओम पटेल को ज्ञापन सौंपा जिसमें नेशनल हाईवे मार्ग को पुनः सुधार करें एवं मृतक परिवार को उचित मुआवजा मिलें ओर जहां से नेशनल हाईवे मार्ग का मरम्मत कार्य चालू है उसके 100 मीटर पहले बोर्ड स्टीकर लगाया जाए आन्दोलन में मुख्य रूप से उपस्थित सुनील करोचे डोमा सिंह कुमरे जनपद अध्यक्ष सरस्वती काकोडिया कैलाश आर्य जयस ब्लांक अध्यक्ष शिवम उइके उपाध्यक्ष धर्मेंद्र मर्सकोले अजित वरकड़े पूर्व सरपंच सुकन उइके सरपंच मंगल सिंह उइके बालई माल पूर्व सरपंच शिवराज उइके दिलीप यादव एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे l