Betul Update News/मुलताई। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यालय में जन्मजयंती समारोह के साथ आत्मनिर्भर भारत एवं जीएसटी रिफॉर्म विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि के साथ किया गया। विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने उपाध्याय के जीवन और उनके अंतिम छोर के व्यक्ति के उत्थान संबंधी विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भाजपा उनकी विचारधारा पर चलते हुए समाज के प्रत्येक वर्ग तक योजनाओं का लाभ पहुँचा रही है। नपा अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार अंत्योदय योजना सहित अनेक योजनाओं के माध्यम से गरीब व जरूरतमंदों तक शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण का लाभ पहुँचा रही है। कार्यशाला में आत्मनिर्भर भारत पर 90 दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी दी, वहीं जीएसटी रिफॉर्म संयोजक हनी भार्गव ने जीएसटी की नई दरों से जनता को होने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी दी।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर भाजपा ने आत्मनिर्भर भारत एवं GST रिफॉर्म कार्यशाला आयोजित की
Published on:
