आधी रात को जला सेब से भरा ट्रक, लाखों की क्षति, पट्टन के पास हुई घटना

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Update News/मुलताई। प्रभात पट्टन के पास शनिवार रविवार की दरमियानी रात्री पंचकुला हिमाचल प्रदेश से हैदराबाद जा रहा एक सेब भरा ट्रक अज्ञात कारणों के जल गया। बताया जा रहा है कि अचानक लगी आग से चालक ने ट्रक से भागकर जान बचाई। ट्रक थोड़ी ही देर में पूरा जलकर खाक हो गया।सूचना पर तत्काल मुलताई से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तथा आग बुझाई गई। ट्रक में सेब भरे होने से लगभग 8 लाख की क्षति होने की संभावना बताई जा रही है। ट्रक चालक राकेश पिता सुंदरलाल पंवार निवासी ताप्ती वार्ड मुलताई ने बताया कि ट्रक चलाते समय अचानक केबिन से धुआं निकलने लगा। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते, आग भड़क गई जिससे उन्होंने ट्रक से कूदकर जान बचाई।

फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची

सूचना पर तत्काल मुलताई से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर कर्मचारी मनोज सिंह, गिरीश पिपले और भूपेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया गया। घटना में ट्रक का केबिन सहित दस्तावेज, कपड़े और अन्य जरूरी सामान जलकर खाक हो गया।

Accident News: फोरलेन पर कार ने मारी राहगीर को टक्कर, मौत

Leave a Comment