Betul Update News: मकर संक्रांति के पावन अवसर पर हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Update News/चिचोली :- वूमेन पावर महिला संगठन की महिलाओं ने मकर संक्रांति पर्व को लेकर गुरुवार को हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम आयोजन किया नगर के शनिचरा स्थित चन्द्रद्वार भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया कार्यक्रम में महिलाओं ने परंपरा गत रूप से एक दूसरे को हल्दी कुमकुम लगाकर सौभाग्य की कामना की और सौभाग्य के सामग्री का आदान-प्रदान किया संगठन की बबीता सोनी और अर्चना सोनी ने बताया कि मकर संक्रांति विशेष रूप से सनातन संस्कृति का महत्वपूर्ण त्यौहार है विशेष कर महिलाए जो उनके सौभाग्य का प्रतीक है यह पर्व महिलाओं के बीच सामंजस और प्रेम बढ़ाने के समय महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है हल्दी कुमकुम के कार्यक्रम के दौरान मनोरंजन, खेल ,भजन ,और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया l इस दौरान , पिंकी जयसवाल वंदना दुबे गौरी सूर्यवंशी दीपा सोनी , अभिलाषा सोनी, काजल सोनी कविता सोनी रूपा , सोनी, ज्योति सोनी दीक्षा सोनी , वर्षा भार्गव, कविता आर्य , बाली सोनी , ज्योति सोनी सहित बड़ी संख्या में महिला मौजुद रही l

Betul News Today: वाहनो का अतिक्रमण हटाने औपचारिकता की नही कड़ी कार्रवाई की जरूरत

Leave a Comment