संजीवनी क्लिनिक में लगाया जाएगा मेडीकल स्टाफ, लिए महत्वपूर्ण निर्णय
Betul Update News/मुलताई। शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुलताई में मंगलवार रोगी कल्याण समिति की बैठक विधायक चंद्रशेखर देशमुख की उपस्थिति में संपन्न हुई। इस दौरान बीएमओ गजेन्द्र मीणा, एमआई दिवाकर किनकर, समिति के राजू जैन, जगदीश दंवडे, प्रभु सोनारे, राजेश पाठक आदि उपस्थित रहे। बैठक में विभिन्न समस्याओं के निराकरण के संबन्ध में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक के दौरान विधायक देशमुख ने बताया कि उन्हे शिकायत मिली है कि खेड़ीकोर्ट में नर्स अस्पताल में मौजूद नही रहती है तथा मुलताई से आवागमन करने पर सहीं तरीके से ड्यूटी नहीं कर रही है। उन्होने कहा कि तत्काल नर्स को नोटिस देकर तलब करें। उन्होने कहा कि अस्पताल में प्रसूताओं को भोजन देने के मामले में भी अनियमितताएं मिल रही है इसलिए संबन्धित को नोटिस देकर कारण पता करें। वार्ड ब्वाय प्रीतम मोहबे को जन्म मृत्यु शाखा से हटाकर मूल कार्य करने का भी प्रस्ताव लिया गया इसके साथ ही संजीवनी क्लिनिक का भवन हेंड ओवर लेने तथा मेडीकल स्टाफ के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखने का प्रस्ताव लिया गया। विधायक निधि से प्रदत्त एंबूलेंस वाहन के समस्त दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए सीएमएचओ को पत्र लिखने का भी प्रस्ताव लिया गया ।
Gupt Navratri 2026: गुप्त नवरात्रि के अवसर मां अम्बा का हो रहा भव्य श्रृंगार

