रेत खाली करते समय हाईटेंशन लाईन की चपेट में आने से युवक की मौत नांदकुड़ी बोरगांव के पास हुआ हादसा, नगर के नेहरू वार्ड में शोक की लहर
Betul Update News/मुलताई। डंपर से रेत खाली करते समय हाईटेंशन लाईन की चपेट में आने से मुलताई निवासी एक युवक की नांदकुड़ी बोरगांव के पास मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहित पिता संतोष साहू 19 वर्ष निवासी शारदा नगर नेहरू वार्ड मुलताई रेत भरने एवं खाली करने का काम करता था जहां वह नांदकुड़ी बोरगांव में डंपर से रेत खाली कर रहा था इसी दौरान हाईटेंशन लाईन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए मुलताई लाकर मर्ग कायम किया गया है। पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है। घटना से शारदा नगर नेहरू वार्ड में शोक का माहौल है। आसपास के लोगों ने बताया कि रोहित एक निर्धन परिवार से है जो मेहनत मजदूरी करके आजिविका चलाते हैं। अचानक हुए हादसे से परिवार जन स्तब्ध हैं तथा पूरे वार्ड में शोक का माहौल है।
Read Also- पुलिस द्वारा दर्ज की गई धोखाधड़ी की फर्जी FIR उच्च न्यायालय ने की खारिज

