पारंगांव रोड पर नाले में आई बाढ़, ताप्ती और अंबेडकर वार्ड के घरों में घुसा पानी
Betul Update News/मुलताई। नगर में बुधवार लगभग डेढ़ घंटे की मूसलाधार बारिश से पूरा शहर तरबतर हो गया। प्रतिदिन की तरह बुधवार भी लगभग 1 बजे से पानी का मौसम बनने लगा लेकिन विगत चार पांच दिनों से मौसम बनने के बावजूद मूसलाधार बारिश नहीं होने से किसी को भी इतनी बारिश का अंदाजा नहीं था। लेकिन दो बजे के पूर्व ही तेज बारिश चालू हो गई और उसके बाद इतनी धुआंधार बारिश हुई कि मानो बादल फट गए हों। तेज बारिश पूरे डेढ़ घंटे तक लगातार होती रही जिससे पूरे शहर की गतिविधियों ठप्प हो गई। मूसलाधार बारिश के कारण जो जहां था वहीं रह गया। सब्जी बाजार में विक्रेताओं ने सब्जियां छोड़ के बारिश से बचने की जगह तलाशी। बारिश के कारण सड़कों से पानी बहने से चलना मुश्किल हो गया। बताया जा रहा है कि लंबे समय बाद इतनी मूसलाधार बारिश हुई है जिससे ऐसा लगा मानो पूरे वर्षाकाल की पहली मूसलाधार बारिश हो। इस दौरान बारिश के कारण बिजली भी गुल रही जिससे बाकी कामकाज भी ठप्प पड़ गया। बारिश थमने के बावजूद बिजली चमकती रही एवं बादल गरजते रहे तथा काले बादलों के कारण दिन में भी अंधेरा रहा।
पारेगांव रोड के नाले में आई बाढ़
पारेगांव रोड स्थित नाले में बाढ़ आने से पुलिया के उपर से पानी बहा जिससे उक्त मार्ग का आवागमन ठप्प हो गया। इस दौरान बस स्टेंड से पारेगांव जाने वाले मार्ग का संपर्क कट गया और ग्रामीणों को घंटों बाढ़ उतरने का इंतजार करना पड़ा। बताया जा रहा है कि उक्त नाले में विगत पर्ष भी बाढ़ आई थी जिसमें एक वृद्ध की बहने से मौत हो गई थी। बाढ़ के कारण पुलिया से लेकर मार्ग पर दोनों ओर पानी भर गया जिससे दोनों ही ओर आवागमन करने वालों को समस्या का सामना करना पड़ा।
Read Also:- Crime News: पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, 8 लाख की अवैध शराब जब्त
ताप्ती और अंबेडकर वार्ड के घरों में घुसा पानी
इधर मूसलाधार बारिश ने ऐसा कहर ढाया कि ताप्ती वार्ड और अंबेडकर वार्ड के घरों में पानी घुस गया जिससे रहवासियों का मकान में रखा सामान खराब हो गया। दोनों ही वार्ड के रहवासियों ने बताया कि पानी की व्यवस्थित निकासी नही होने से बारिश में मार्ग पर पानी जमा होने के बाद घरों में घुसा है। घरों में पानी घुसने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा तथा कई लोगों को कीमती सामान भी खराब हो गया।
वर्षाकाल में पहली बार हुई धुंआधार बारिश
विगत चार माह में वर्षाकाल की यह पहली मूसलाधार बारिश है जिसने पूरे नगर को तरबतर कर दिया। बारिश प्रारंभ होने से अभी तक इतनी तेज बारिश नगर में नही हुई। विगत लंबे समय से बारिश हो रही है लेकिन प्रायः रिमझीम बारिश हो रही थी जिससे लोगों को मूसलाधार बारिश का इंतजार था। बुधवार हुई बारिश ने मुलताई सहित आसपास के बांधों का भी जलस्तर बढ़ा दिया है वहीं नाले भी उफान पर आ गए हैं। दोपहर से प्रारंभ हुई बारिश मूसलाधार बारिश के बाद भी रूक रूक कर होती रही।

