भारतीय किसान संघ द्वारा बलराम जयंती 12 सितंबर को मनाई जाएगी प्रांतीय पदाधिकारी रहेगे मौजूद

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Bharatiya Kisan Sangh/चिचोली :- भारतीय किसान संघ केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से प्रमुख मांगो को लेकर और भारतीय किसान संघ की तहसील इकाई द्वारा बलराम जयंती मानने को लेकर पूरे ब्लॉक गांव गांव में बैठक का आयोजन कर रहे भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष संतोष यादव ने बताया कि भारतीय किसान संघ तहसील इकाई द्वारा 12 सितंबर दिन शुक्रवार को बलराम जयंती का आयोजन किया जाएगा इसके पश्चात तप श्री खेल मैदान में आमसभा एवं विशाल ट्रैक्टर रैली का आयोजन होगा इस कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष सर्वज्ञ दीवान प्रांति प्रचार प्रमुख राहुल ध्रुव प्रांतीय मंत्री शैतान सिंह राजपूत क्रांति सदस्य पुरुषोत्तम सरले उपाध्यक्ष अशोक मलैय्या कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे किसानो की टैक्टर रैली नगर के मंडई घाट से शुरू होकर बाजार चौक मुख्य मार्ग होते हुए जयस्तभ चौक ,तप श्री खेल मैदान पहुंचेगी यहां अतिथि द्वारा आमसभा को संबोधित करेंगे उसके पश्चात किसानो की प्रमुख मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा जाएगा । भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी ने बलराम जयंती के अवसर पर अधिक से अधिक किसानों को रैली में उपस्थित होने के अपील की है l

Betul Ki Taja Khabar: लायंस क्लब ने किया शिक्षकों का सम्मान

Leave a Comment