Bhoomi Pujan/मुलताई। नगर के निर्माणाधीन संजीवनी क्लिनिक के पास स्थित शासकीय भूमि पर पांच समाज के महान संतों की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। इस संबंध में नगरपालिका परिषद मुलताई द्वारा भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है नगरपालिका द्वारा भूमि पूजन का कार्यक्रम 7 अक्टूबर मंगलवार दोपहर 12 बजे से आयोजित किया जाएगा। इसमें भगवान गौतम बुद्ध, सुप्रसिद्ध संत रविदासजी महाराज, संत नामदेवजी, महर्षि वाल्मीकि जी तथा महर्षि मार्कंडेय ऋषि की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। इस अवसर पर नगर के जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं समाज के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहेंगे नगरपालिका ने सभी गणमान्य नागरिकों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर संत समाज की इस पावन पहल को सफल बनाने की अपील की है।
सत्तर वर्ष पार कर चुके बचपन के सहपाठी मिले, स्मृति के लिए किया पौधारोपण