भयभीत व्यापारियों ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर की कार्यवाही की मांग
Big Breaking News/मुलताई। नगर में गुरुवार रात गांधी चौक में लगातार रैकी कर रात में एक सराफा व्यापारी का पीछा कर रहे दो संदिग्ध युवकों से जब लोगों ने पूछताछ की तो तो वे कट्टा लहराते हुए स्कूटी छोड़कर भाग खड़े हुए। घटना से गांधी चौक सहित पूरे नगर में हड़कंप मच गया वहीं भयभीत व्यापारियों ने शुक्रवार थाने पहुंचकर पुलिस से उक्त युवकों को पकड़कर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार शाम से ही कुछ युवक सॉदग्ध तौर पर गांधी चौक सहित जयस्तंभ मार्ग पर सराफा व्यापारी की रैकी कर रहे थे। बार बार संदिग्ध युवकों के आवागमन से सराफा व्यापारी को संदेह हुआ। इसके बाद जब व्यापारी ज्वेलरी का सामान लेकर गांधी चौक के पास स्थित निवास पर पहुंचा तो उसके पीछे दो युवक भी पहुंच गए। सराफा व्यापारी संतोष सोनी के पुत्र मयंक सोनी तथा उनके मित्र मानस चंदेल एवं करण पंवार ने जब स्कूटी पर सवार दोनों युवकों से पूछताछ की तो युवक विवाद करने लगे। इस दौरान सराफा व्यापारी के पुत्र ने उनकी स्कूटी की चाबी निकाल ली तथा दूसरे ने उनकी मोबाईल से फोटो खींच ली जिससे युवक समझ गए कि वे घिर गए हैं तो एक युवक ने कट्टा निकालकर लहाराया तथा इसके बाद दोनों युवक स्कूटी छोड़कर फुर्ती से भाग गए। रात में हुई इस घटना से आसपास के लोग भयभीत हो गए तथा तत्काल पुलिस को सूचित किया गया। सूचना पर थाना प्रभारी देवकरण डहरिया सहित अन्य पुलिसकर्मी ने युवकों को खोजने का प्रयास किया लेकिन युवक नहीं मिले। पुलिस द्वारा स्कूटी जब्त कर थाने लाई गई तथा भयभीत लोगों को तत्काल कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया
गांधी चौक के व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन
शुक्रवार दोपहर विवेकानंद पार्षद अंजली सुमित शिवहरे के नेतृत्व में बड़ी संख्या में व्यापारी थाने पहुंचे तथा पुलिस से कार्यवाही की मांग की। सुमित शिवहरे ने बताया कि पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया गया है साथ ही कार्यवाही का कहा गया है। उन्होने बताया कि नगर के मध्य संदिग्ध युवकों के द्वारा लोगों में भय पैदा किया गया है। ऐसी स्थिति में जहां व्यापारी स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं वहीं लोगों में भय के साथ रोष व्याप्त है। पूरे मामले में थाना प्रभारी देवकरण डहरिया ने बताया कि युवकों को ट्रेस किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संभवतः युवक के बैतूल के हैं जिनकी कड़ी मुलताई के भी दो युवकों से जुड़ रही है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही संदिग्ध युवकों की धरपकड़ करके कार्यवाही की जाएगी।

सराफा एसोसिएशन ने भी की युवकों को पकड़ने की मांग
इधर मामले की गंभीरता के दृष्टिगत गांधी चौक के व्यापारियों के अलाबा सराफा एसोसिएशन द्वारा भी थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि युवकों द्वारा एक सराफा व्यापारी की रैकी कर उसका पीछा किया गया। लेकिन समय पर कुछ युवकों द्वारा सक्रिय होकर युवकों को भागने पर मजबूर कर दिया गया अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी। सराफा व्यापारियों ने कहा कि युवक हथियार बंद थे इसलिए घटना की गंभीरता से इंकार नही किया जा सकता। इसलिए पुलिस द्वारा तत्काल संदिग्ध युवकों को पकड़ना चाहिए ताकि व्यापारी बिना भय के अपना व्यापार कर सकें।
कैलाश विजयवर्गीय ने भाई-बहन जैसे पवित्र रिश्ते पर घटिया टिप्पणी पर ब्लाक कांग्रेस ने किया पुतला दहन
भागने के बाद नगर के होटल में रूके हथियार बंद युवक
पूरे मामले में पुलिस द्वारा नगर के ही एक युवक को पकड़ा गया जिसने बताया कि दो युवक बसस्टेंड पर स्थित एक होटल में पहले से रूके थे तथा भागने के बाद फिर रात भी होटल में रूके। युवक के बताने के बाद जब सुबह पुलिस उक्त होटल पर पहुंची तब तक युवक जा चुके थे। थाना प्रभारी देवकरण डहरिया ने बताया कि नगर के युवक से पूछताछ की जा रही है जिसमें उन्होंने टिकारी के एक युवक के बारे में बताया है वहीं हथियार बंद युवक भी बैतूल के ही होने की संभावना है जिनकी तलाश के लिए पुलिस बैतूल भी पहुंची है। उन्होने बताया कि जब्त की गई स्कूटी के नंबर के आधार पर भी उक्त युवकों की शिनाख्त की जा रही है।
गांधी चौक में पुलिस ने व्यापारियों से की चर्चा
इधर घटना के बाद व्यापारियों से शाम गांधी चौक में थाना प्रभारी देवकरण डहरिया ने चर्चा की तथा दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के संबन्ध में चर्चा भी की। उधर व्यापारियों ने गांधी चौक में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की भी मांग की गई है। व्यापारियों ने बताया कि पूर्व में भी गांधी चौक में अपराधिक घटनाएं हो चुकी है। नगर के मध्य में होने से गांधी चौक संवेदनशील क्षेत्र में है ऐसे में सुरक्षा में जरा सी चूक से भी स्थिति गंभीर हो सकती है। व्यापारियों ने कहा कि वे पुलिस के बताए अनुसार सहयोग करने को तैयार हैं साथ ही जिस भी दुकान में सीसीटीवी कैमरे नहीं है वहां तत्काल कैमरे लगाए जाएंगे।