Bigg Boss 19: सामने आ गया विनर का नाम! टॉप-5 फाइनलिस्ट की लिस्ट भी आउट –

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Bigg Boss 19 का फिनाले इस हफ्ते 7 दिसंबर को रात 9 बजे जियो हॉटस्टार और रात 10.30 बजे कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होगा। खबरें हैं कि घर से मालती चहर बेघर हो गई हैं और घर में अब टॉप 5 कंटेस्टेंट्स यानी प्रणित मोरे, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट बचे हैं। इस हफ्ते जहां घर में हंसी-मजाक का माहौल है, वहीं कुछ इंट्रेस्टिंग टास्क भी हो रहे हैं। घर में आज जमकर कॉमेडी होगी, जहां घरवाले एक-दूसरे को रोस्ट करते नजर आएंगे, लेकिन इसी बीच घर में सभी फाइलिस्ट के बीच एक इंट्रेस्टिंग टास्क भी होगा। यह आज या कल के एपिसोड में दिखाया जाएगा और इस टास्क में हुई वोटिंग ने कैसे विनर का पूरा गणित बदल दिया है l

बिग बॉस 19 में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के बीच होगा फिनाले टास्क

बिग बॉस की इनसाइड अपडेट्स देने वाले पेज बीबीतक और फिल्म विंडो ने बताया है कि घर में टॉप 5 के बीच एक टास्क होगा। इसमें सभी कंटेस्टेंट्स को अपने अलावा एक ऐसे कंटेस्टेंट का नाम लेना है जिसके अंदर विनर बनने की काबिलियत है। इस टास्क में तान्या मित्तल ने फरहाना भट्ट का नाम लिया और फरहाना भट्ट ने तान्या मित्तल का नाम लिया। इसके अलावा गौरव खन्ना ने प्रणित मोरे और प्रणित मोरे ने गौरव खन्ना का नाम लिया। वहीं अमाल मलिक ने भी इस टास्क में प्रणित मोरे का नाम लिया। ऐसे में फरहाना, तान्या और गौरव को एक-एक वोट मिले और प्रणित को दो वोट्स मिले। इस टास्क में अमाल को किसी सदस्य ने वोट नहीं किया। अगर घरवालों की वोटिंग के हिसाब से समझा जाए, तो प्रणित मोरे को शो का विनर बनना चाहिए हालांकि, बाहर के वोटिंग ट्रेंड्स में गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट को टॉप 2 बताया जा रहा है।

बिग बॉस 19 का फिनाले 7 दिसंबर की रात को होने वाला है। फिनाले में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तू मेरा मैं तेरी मैं तेरा तू मेरी’ को प्रमोट करते नजर आएंगे। इसी के साथ फिनाले की रात शानदार परफॉर्मेंस भी होने वाली हैं और एक्स कंटेस्टेंट्स भी शो का हिस्सा बनेंगे। इस सीजन का लाइव फीड अब ऑफिशियली बंद हो गई है।

बिग बॉस 19 के फैंस को लेकर फिलहाल सोशल मीडिया पर कई अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन विनर के अनाउंसमेंट के लिए फिलहाल रविवार तक का इंतजार करना होगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Leave a Comment