Bigg Boss OTT Closed:- टीवी का सबसे चर्चित और विवादों से भरा रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ सालों से दर्शकों का जबरदस्त मनोरंजन करता आ रहा है। अब तक इसके 19 सीजन आ चुके हैं और लगभग हर सीजन सुर्खियों में रहा है। शो की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए मेकर्स ने कुछ साल पहले इसका डिजिटल वर्ज़न ‘बिग बॉस ओटीटी’ भी लॉन्च किया था।
‘बिग बॉस ओटीटी’ के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं, जिन्हें जियो हॉटस्टार पर दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। हालांकि अब फैंस के लिए एक निराशाजनक खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ने ‘बिग बॉस ओटीटी 4’ समेत ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाले इसके आगे के सभी सीजन कैंसिल करने का फैसला लिया है।
बताया जा रहा है कि अब मेकर्स अपना पूरा फोकस टीवी पर आने वाले ‘बिग बॉस’ के मेन सीजन पर ही रखेंगे। हालांकि इस खबर को लेकर अभी तक शो की टीम की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो ओटीटी दर्शकों को बड़ा झटका लग सकता है।
‘बिग बॉस OTT’ हुआ कैंसिल
‘बिग बॉस ओटीटी 4’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार था, लेकिन अब बिग बॉस फैन पेज की रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘बिग बॉस ओटीटी’ का कोई भी अगला सीजन नहीं आएगा। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने ये फैसला लिया है कि हिंदी में अब बिग बॉस का सिर्फ एक ही वर्जन आएगा और वो ही टीवी और ओटीटी पर टेलीकास्ट होगा। ऐसा कहा जा रहा है कि दर्शक दोनों जगह एक ही शो देख पाएं, इसलिए अब ऐसा फैसला लिया गया है। बता दें कि ‘बिग बॉस 19’ के ऑन एयर होने के वक्त भी पहले ‘बिग बॉस ओटीटी’ के अगले सीजन के आने की चर्चा थीं, लेकिन बाद में ऐसा नहीं हुआ।
Dhurandhar 2: रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर का हिस्सा बनेंगे विक्की कौशल, निभा सकते हैं यह रोल…
गौरव खन्ना बने थे बिग बॉस 19 के विनर
‘बिग बॉस’ का नया सीजन अमूमन अक्टूबर में ऑन एयर होता है, लेकिन इस बार ये शो अगस्त में आया और दिसंबर में इसका फिनाले हुआ। उस समय भी यही खबरें सामने आई थीं कि मेकर्स शायद ‘बिग बॉस ओटीटी’ को रोकने की प्लानिंग कर रहे हैं। बता दें कि ‘बिग बॉस 19’ का खिताब गौरव खन्ना ने अपने नाम किया था।
बिग बॉस ओटीटी के विनर बन चुके हैं ये सेलेब्स
‘बिग बॉस ओटीटी’ के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं। इसके पहले सीजन को करण जौहर ने होस्ट किया था और दिव्या अग्रवाल ने ट्रॉफी अपने नाम की थी। वहीं दूसरे सीजन के होस्ट सलमान खान थे और विनर एल्विश यादव बने थे। इसके बाद सीजन 3 को अनिल कपूर ने होस्ट किया था और सना मकबूल ने ये सीजन जीता था।
बिग बॉस ओटीटी के फैंस बेशक इस खबर से हताश होंगे। फिलहाल फैंस टीवी पर बिग बॉस के अगले सीजन का इंतजार करेंगे।

