1 लाख से अधिक कीमत की थी जब्त शराब
Breaking News/मुलताई । पुलिस अधीक्षक बैतूल के निर्देश पर जिले में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अवैध शराब परिवहन के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक देवकरण डेहरिया ने बताया कि विगत 4 जून को थाना मुलताई पुलिस को बिरूल रोड स्थित कांजी हाउस के पास अवैध शराब की तस्करी की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देखते ही एक संदिग्ध कार क्रमांक एमपी-48/सी/6426 अचानक रुक गई और चालक मौके से फरार हो गया। कार की तलाशी लेने पर उसमें दो बड़े कार्टून एवं सीट तथा डिग्गी में छिपाकर रखे गए कुल 22 कार्टून अवैध शराब बरामद की गई। जिनमें शामिल 14 कार्टून देशी मदिरा प्लेन 50 पाव प्रति कार्टून, 4 कार्टून ऑफिसर च्वाइस व्हिस्की 48 पाव प्रति कार्टून,4 कार्टून गोवा व्हिस्की 50 पाव प्रति कार्टून कुल बरामद मात्रा 196 लीटर 56 मिली, जिसकी बाजार कीमत 1 लाख10 हजार 220 रुपए आंकी गई।
BETUL NEWS: शासकीय महाविद्यालय मुलताई में वृक्षारोपण एवं नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित
इस प्रकरण में कार चालक मिलिंद उर्फ मोंटी पिता राजेन्द्र पवार (37 वर्ष), निवासी सुभाष वार्ड, मुलताई के विरुद्ध थाना मुलताई में अपराध क्रमांक 569/2025 धारा 34(2) मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई थी। घटना के बाद से ही आरोपी फरार था। पुलिस द्वारा लगातार दबिश एवं मुखबिर तंत्र के माध्यम से उसकी तलाश की जा रही थी। फरारी के दौरान पंचनामा भी तैयार किया गया। अंततः पुलिस दबाव के चलते आरोपी ने दिनांक 21 जुलाई को माननीय न्यायालय में समर्पण कर दिया। न्यायालय से रिमांड पर लेकर पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की एवं विधिसम्मत कार्रवाई के पश्चात पुनः न्यायालय में प्रस्तुत किया।थाना मुलताई पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबार में लिप्त अन्य आरोपियों में भी हड़कंप की स्थिति है।