Breaking News: खेत में मिला इंसान का पंजा, जांच में जुटी पुलिस

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Breaking News: बैतूल के शाहपुर में मिले एक हाथ के पंजे ने पुलिस को परेशानी में डाल दिया है। पुलिस दो दिन से खेत में मिले इस पंजे की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है कि यह किसका पंजा है।

एक सूचना के बाद पुलिस को मिला यह मानव पंजा कलाई तक साफ है। उसके बाद सिर्फ हड्डी दिखाई दे रही है। जबकि उसका अंगूठा थोड़ा कटा हुआ है। टीआई जयपाल इवनाती ने एक टीम गठित कर जांच सब इंस्पेक्टर भीकम राज को सौंपी है।

बताया जा रहा है कि खेत मालिक सुनील घिरोड़े को यह पंजा शाहपुर के पास से गुजर रही रेलवे ट्रैक के पास अपने खेत में मिला था। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस पिछले दो दिन से इस मानव पंजे के बारे में जानकारी जुटा रही है।

दाएं हाथ का है पंजा

फोरेंसिक विशेषज्ञों के अनुसार पुलिस को मिला यह पंजा किसी व्यक्ति के दाएं हाथ का पंजा है। जिसका अंगूठा कटा हुआ दिखाई दे रहा है। हाथ के पंजे को देखने से यह हिस्सा ज्यादा पुराना नहीं लग रहा है, लेकिन इसमें लगी हड्डी को देखने से यह पुराना लग रहा है। इसको लेकर पुलिस असमंजस में है।

आस-पास की तलाशी में कुछ नहीं मिला

टीआई इवनाती के अनुसार हाथ का यह पंजा संभवत: कुत्तों द्वारा रेलवे ट्रैक से उठाकर खेत में लाया गया होगा। आशंका है कि ट्रेन की चपेट में आए किसी व्यक्ति का यह पंजा ट्रेन के जाल में फंसकर यहां तक ​​पहुंचा होगा।

Betul Samachar: फायर सेफ्टी के इंतजाम नहीं होने पर फर्नीचर मार्ट किया सील

पुलिस ने जीआरपी, ट्रैक मैन से भी जानकारी जुटाई है, लेकिन आसपास कहीं भी ट्रेन की चपेट में आने की घटना नहीं हुई है। बैतूल में दो दिन पहले हुई घटना के मृतक के शरीर के अंग भी सुरक्षित मिले हैं। ऐसे में आशंका है कि यह कहीं दूर से आया है। पुलिस ने दोनों ट्रैक के आसपास भी तलाश की है।

Leave a Comment