Breaking News: बैतूल में 17 अगस्त की रात करीब 11 बजे रहे होंगे। मैं हर रात शिवलिंग बनाता हूं। इस रात भी मैं शिवलिंग बना रहा था। मेरी पत्नी पास में ही बैठी थी। तभी एक तेज रफ्तार कार ढाबे के अंदर उड़ती हुई आई और मेरी पत्नी के पास रुकी। जो हुआ उसे देखकर हम दोनों हैरान रह गए। ऐसा लगा जैसे किसी ने वहां बैठी मेरी पत्नी को कार की चपेट में आने से बचा लिया हो। कार उनके पास आई और अचानक मुड़ गई।
महज दस सेकंड का यह हादसा बैतूल इंदौर हाईवे पर हिवरखेड़ी के पास राधा रानी ढाबे का है। जब एक तेज रफ्तार कार अचानक यहां घुसी। ढाबा संचालक रामशंकर उस दिन के हादसे को याद कर आज भी सिहर उठते हैं। घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे की है। जिसका सीसीटीवी फुटेज आज (18 अगस्त) सामने आया। घटना की सूचना अभी तक पुलिस को नहीं दी गई है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
रात में हुए इस हादसे के वक्त ढाबे पर कोई ग्राहक नहीं था। रामशंकर के मुताबिक कार हाईवे की ढलान से नीचे जा रही थी। आशंका है कि कार चला रहे व्यक्ति ने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर पैर रख दिया, जिससे कार अनियंत्रित हो गई। करीब 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से यह ढाबे में जा घुसी। इस कार में चार लोग सवार थे। इनमें एक महिला भी थी। इन्हें मामूली चोटें आई हैं। इन्हें तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि कार सवार महाराष्ट्र के नागपुर से उज्जैन जा रहे थे। कार में मिले दस्तावेजों से पता चला कि सभी महाराष्ट्र पुलिस के जवान थे। कार में पवन रामचंद्र यादव, महेश नामदेव सिरसाम नामक पुलिस कर्मियों के आधार और पहचान पत्र मिले हैं। उधर, अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी सुरेंद्र वर्मा के अनुसार घटना वाले दिन रात में दो लोग अस्पताल पहुंचे थे। इनमें पवन यादव और महिला मोना का नाम रिपोर्ट में लिखा है। जिनका पूरा पता नहीं है। ये नागपुर के रहने वाले थे। जो इलाज कराकर लौट गए थे। इस घटना की अभी तक पुलिस में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। खाड़े चौकी प्रभारी इरफान कुरैशी ने बताया कि घटना वाली रात एक फोन जरूर आया था। लेकिन अभी तक घटना की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। ढाबा संचालक ने बताया कि पत्नी के स्वास्थ्य कारणों से वह शिकायत नहीं कर सके। आज वह मामला दर्ज कराएंगे। सीसीटीवी फुटेज चौंकाने वाली है 9 सेकंड के वीडियो में कार चार बार पलटती नजर आ रही है। ढाबे के बाहर से ऐसा लग रहा है कि कार उड़कर ढाबे में घुस रही है। ढाबे में घुसते ही वह पूरी तरह हवा में घूम जाती है और फिर ढाबे के अंदर दीवार से टकराकर नीचे खिसक जाती है। हवा में घूमती नजर आ रही है। जबकि दूसरे 6 सेकंड के वीडियो में कार अंदर घुसने के बाद फिसलती नजर आ रही है। इस दौरान वहां बैठी ढाबा संचालक की पत्नी इस हादसे में बाल-बाल बचती नजर आ रही है। जबकि हादसे के बाद कार से तीन लोग बाहर निकलते नजर आ रहे हैं। जबकि एक महिला बेहोश नजर आ रही है। हादसे में ढाबा तबाह हो गया इस हादसे में ढाबे पर काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। हालांकि, ढाबे का कीमती सामान जैसे फ्रीजर, कुर्सियां, टेबल सब चकनाचूर हो गया। वहीं कार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार की हालत देखकर लग रहा है कि उसे चारों तरफ से टक्कर मारी गई है। जिससे उसकी पूरी बॉडी कई जगह से दब गई।
हाल ही में बना है हाईवे
बैतूल से इंदौर हाईवे का निर्माण हाल ही में हुआ है। हिवरखेड़ी में प्रवेश के चलते एनएचएआई ने यहां ओवरब्रिज बनाया है। बैतूल से इंदौर जाते समय ढलान है। इसी ढलान पर कार अनियंत्रित हो गई। इसी ढलान के नीचे राधा रानी ढाबा संचालित है। बताया जा रहा है कि यहां पहले भी हादसे हो चुके हैं।