Breaking News: पुलिस ने गौ तस्करी के 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, तीन माह से थे फरार; कार में कर रहे थे तस्करी

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Breaking News: कोतवाली पुलिस ने गौ तस्करी के मामले में तीन माह से फरार चल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ऑल्टो कार में तस्करी कर रहे थे। घेराबंदी के दौरान वे भाग निकले। घटना 15 जुलाई की है। टीआई रविकांत डहरिया ने बताया कि 15 जुलाई को कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बैतूल से झाड़ेगांव के जंगल में बिना नंबर प्लेट की सिल्वर रंग की कार में अवैध रूप से गायों का परिवहन किया जा रहा है। झाड़ेगांव रोड पर हाईवे अंडरपास पर बैरिकेड लगा दिया गया। कुछ देर बाद पारधी ढाना की ओर से सिल्वर रंग की कार आती दिखाई दी। पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी कार लेकर भाग गए। पुलिस टीम ने उनका पीछा किया तो झाड़ेगांव-आमडोल के जंगल में कार मिल गई। मौके पर 4 गायें बंधी हुई मिलीं। कार से गाय का मल और पिछली सीट हटाई हुई मिली। तीन माह से फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी मामले में आरोपियों की लगातार तलाश की जा रही थी। मुखबिर से सूचना मिली कि इस घटना के आरोपी आठवा मिल फोर लेन के पास देखे गए हैं। पुलिस की गश्ती दल को घटनास्थल पर भेजा गया। मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर चार व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूमते मिले। उन्हें पूछताछ के लिए पाढर थाने ले जाया गया। पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

ये आरोपी पकड़े गए

  1. शेख सिराज कुरैशी, (40) कोठी बाजार, बैतूल
  2. तौसीफ हाफिज (25), आर्यपुरा, वार्ड क्रमांक 20, टिकारी, बैतूल
  3. राजू विश्वकर्मा (56,) भगत सिंह वार्ड, बैतूल
  4. देवेंद्र आदमने (31), कोलगांव गौलीढाना गांव, बैतूल

Reed Now: Betul Ki Khabar: मेले के दौरान शौचालयों में लगा रहा ताला, जिससे श्रद्धालुओं को खुले में शौच करने को मजबूर होना पड़ा

Leave a Comment