Budget 2024 :- आज आए बजट में बैतूल को कर्बला घाट पर 6 करोड़ 70 लाख रुपए के पुल की स्वीकृति मिल गई है। जबकि बैतूल शहर के टिकारी गाढ़ाघाटा रोड के लिए बजट में 2 करोड़ 70 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। जिले के मुलताई और शाहपुर क्षेत्र में भी सरकार ने कुछ पुलों और सड़क के निर्माण के लिए बजट में प्रावधान किया है।
बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने बताया की बैतूल अमरावती सड़क मार्ग पर करबला घाट की पुलिया नीची और अंग्रेजी शासन काल की थी। जहां अकसर दुर्घटनाओं की स्थिति बनती थी।उनकी मांग के बाद सरकार ने इस बजट में यहां पुल के लिए 6 करोड़ 70 लाख का प्रावधान किया है। जबकि गाढ़ा घाट रोड के लिए 2 करोड़ 70 लाख की रकम आवंटित की जाएगी।
यह भी पढ़िए : Betul Latest News – आज विधानसभा में मुख्य बजट होगा प्रस्तुत ; स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सड़क, सिंचाई क्षेत्रों पर उम्मीदें
मुलताई क्षेत्र में मुलताई पिसाटा बिरुलबाजार सड़क के लिए 7 करोड़ 20 लाख रु से 7 किमी सड़क बनाई जाएगी। जबकि भौरा सातलदेही चोपना मार्ग के लिए 15 करोड़ रु का प्रावधान किया गया है। बरबटपुर चोपना मार्ग पर तवा नदी पर पुल की स्वीकृति मिली है। जिसके लिए 7 करोड़ रुपए मिलेंगे।
श्री खंडेलवाल के मुताबिक बाइपास को इस बजट में शामिल नहीं किया गया है। जबकि मेडिकल कालेज को पीपीपी मोड पर लेकर टेंडर किए जायेंगे। इसके।लिए भूमि का आवंटन, अलॉटमेंट के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।