अब किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत मिलेगा ज्यादा लोन, जानें कैसे करें KCC के लिए अप्लाई –

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Budget 2025 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट 2025 पेश किया, जिसमें किसानों, युवाओं, गरीबों और महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया गया. इस बजट का फोकस ‘GYAN’ यानी गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति पर केंद्रित है. खासतौर पर किसानों को लेकर सरकार ने कई बड़े ऐलान किए हैं,

किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने से लेकर. किसानों को सस्ती दरों पर कर्ज देने के लिए सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की लिमिट को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है.

कौन ले सकता है KCC?
इस योजना का लाभ वे सभी किसान उठा सकते हैं जो अकेले या संयुक्त रूप से खेती कर रहे हैं. इनमें भूमि मालिक, बंटाईदार (टेनेंट फार्मर), मौखिक पट्टेदार (ओरल लीज़ी) और साझेदारी में खेती करने वाले किसान (शेयर क्रॉपर) शामिल हैं. साथ ही, सेल्फ हेल्प ग्रुप (SHG) और जॉइंट लायबिलिटी ग्रुप (JLG) से जुड़े किसान भी इस योजना के पात्र हैं.

KCC की खासियत क्या है?
-KCC कार्ड किसानों को इनपुट डीलरों के साथ सीधा लेन-देन करने और अपनी कृषि उपज की बिक्री से होने वाली कमाई को सीधे बैंक खाते में प्राप्त करने की सुविधा देता है.

-यह एक मैग्नेटिक स्ट्राइप कार्ड होता है, जिसमें पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर (PIN) और ISO IIN नंबर दिया जाता है.

-यह सभी बैंकों के ATM और माइक्रो ATM पर काम करता है.

-कार्ड Europay, MasterCard या VISA की तरफ से जारी किया जाता है.

-आधार से जुड़े बैंकिंग सिस्टम के तहत कुछ बैंकों में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन वाला डेबिट कार्ड भी दिया जाता है.

Read Also – Budget 2025: नई टैक्स व्यवस्था के तहत 12 लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं –

घोषणाएं

प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना के तहत करीब 1.7 करोड़ किसानों को फायदा होगा. इस योजना का उद्देश्य उन जिलों को कवर करना है जहां कृषि उत्पादन कम है और उन्हें सरकारी मदद की जरूरत है.

डेयरी और मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने 5 लाख रुपये तक के सस्ते लोन की सुविधा का ऐलान किया है, जिससे इन क्षेत्रों में निवेश और विकास को गति मिलेगी.

Leave a Comment