बैतूल के बन्टी वाड़ीवा का “कौन बनेगा करोड़पति” में चयन, सोनी टीवी ने बुलाया मुंबई

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

BETUL NEWS :- सोनी टीवी के फेमस कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति में बैतूल के छोटे से गांव असाड़ी के आदिवासी युवक का चयन हुआ है। केबीसी किंतीम ने आज यानी रविवार को गांव पहुंचकर युवक की प्रोफाइल शूट की है। युवक को 5 अगस्त को मुंबई बुलाया गया है।जहां वह फास्ट स्ट्रिंगर फास्ट खेलेगा। 27 वर्षीय युवक बंटी वाडीवा बीसीए का छात्र रहा है। वह पिछले 9 साल से केबीसी में जाने का प्रयास कर रहा था। वह गांव में ही रहकर आदिवासी आश्रम के प्रायमरी कक्षा के छात्रों को पढ़ाता है।

आदिवासी समाज और बैतूल जिले के लिए गर्व का पल

बैतूल जिले के लिए गर्व के क्षण 9 साल से लगातार कोशिश कर रहे हमारे गांव असाड़ी के एक गरीब आदिवासी मजदूर का बेटा बंटी वाडिवा पिता गुलबू वाडिवा सोनी चैनल के प्रसिद्ध शो कौन बनेगा करोड़पति में चयनित होकर अमिताभ बच्चन जी के सामने हॉट शीट पर बैठेंगे.. सोनी चैनल द्वारा बंटी और उनके पिताजी का नागपुर से मुंबई का हवाई जहाज से टिकट कराया गया है !!!
फोन ओ फ्रैंड में भी असाड़ी के ही होनहार mppsc की तैयारी कर रहे जुगलकिशोर वाघमारे चयनित हुए हैं

यह भी पढ़े Betul Crime News – नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की कैद

उसके पिता गुलबू छोटे किसान है। सोनी चैनल में बंटी और उनके पिताजी का नागपुर से मुंबई का हवाई जहाज से टिकट कराया है। बंटी ने फोन ए फैंड के लिए असाड़ी के ही युवक जुगल किशोर बाघमारे का नाम दिया है। जो एमपीपीएससी की तैयारी कर रहे है। बंटी के इस चयन परबुस्के पिता गुलबू वाडिवा बेहद खुश है।

इस बार सबसे पहले सवाल हल करने पर उसका चयन हो गया।अब वह मुंबई जाकर अन्य प्रतिभागियों के साथ फास्ट फिंगर फास्ट खेलेगा। इसमें चयनित होने पर उसे हॉट सीट पर बैठने का मौका मिल सकेगा। यह युवक गांव से एक किमी दूर भिल्वा बर्रा नाम की जगह में बने छोटे से मकान में माता पिता के साथ रहकर उनकी खेती में भी मदद करता है। उसके पिता के पास महज 2 एकड़ जमीन है। इसी से गुजारा चलता है।

Leave a Comment