Car Care Tips in Monsoon: बरसात के मौसम में गाड़ी चलाते समय इन आसान टिप्स को अपनाएं और परेशानी से बचें!

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

Car Care Tips in Monsoon: बरसात के मौसम में गाड़ी चलाते समय इन आसान टिप्स को अपनाएं और परेशानी से बचें!,बरसात का मौसम शुरू हो चुका है और देश के कुछ हिस्सों में बारिश भी हो चुकी है. ये मौसम तेज गर्मी के बाद लोगों को राहत देता है. बारिश की खुशी के साथ-साथ ये मौसम ड्राइवरों के लिए भी थोड़ी परेशानी लेकर आता है. आज हम आपको बारिश के दिनों में गाड़ी खराब होने या बीच रास्ते में फंसने जैसी समस्याओं से बचने के लिए कुछ आसान टिप्स बताएंगे.

1. रोशनी का पूरा ध्यान रखें

चाहे मौसम कोई भी हो, गाड़ी चलाते वक्त अच्छी रोशनी का होना बहुत जरूरी है. इसलिए गाड़ी की हेडलाइट्स, फॉग लाइट्स और टेल लैंप्स को जरूर चेक करें. देखें कि कहीं इनमें कोई दिक्कत तो नहीं है, ये टूटी हुई तो नहीं हैं या इनमें पानी तो नहीं भर रहा है. जरूरत पड़े तो सर्विस सेंटर पर जाकर इन्हें ठीक करवा लें. गाड़ी चलाते वक्त ये भी ध्यान दें कि सभी लाइट्स जल रही हैं या नहीं.

2. रबर सील्स का ख्याल रखें

गाड़ी के दरवाजों, सनरूफ और विंडस्क्रीन पर लगी हुई रबर की पट्टियां (सील्स) पानी को गाड़ी के अंदर आने से रोकती हैं. इनका ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है. अगर ये खराब हो जाती हैं, तो बारिश का पानी गाड़ी के अंदर आ सकता है. इन रबड़ों को साफ रखने के लिए इन्हें गीले कपड़े से पोंछ लें और बाद में सूखे कपड़े से साफ कर लें. इसके बाद इन पर सिलिकॉन स्प्रे लगाएं ताकि ये लचीली बनी रहें और गाड़ी के अंदर पानी न घुसे.

Car Care Tips in Monsoon: बरसात के मौसम में गाड़ी चलाते समय इन आसान टिप्स को अपनाएं और परेशानी से बचें!

3. ब्रेक की जांच करवाएं

बारिश में सड़क फिसलन वाली हो जाती है और गाड़ी को अक्सर कम स्पीड में ही चलना पड़ता है. ऐसी स्थिति में गाड़ी के ब्रेक और ब्रेक ऑयल की जांच जरूर करवा लें. अगर ब्रेक ऑयल खराब है या कम है, तो गाड़ी को रोकने में दिक्कत हो सकती है. ब्रेक पैड भी गीले हो सकते हैं जिसकी वजह से वो थोड़ा देर से काम करते हैं. इसलिए गाड़ी चलाते वक्त आगे चल रही गाड़ी से अच्छी दूरी बनाकर रखें.

यह भी पढ़िए: जानिए कैसे करें लाल केले की खेती, कितना होगा खर्च और आमदनी?

4. वाइपर बदलवाएं

गाड़ी के वाइपर को साल में कम से कम एक बार बदलवा देना चाहिए. गर्मी और धूल की वजह से वाइपर के रबर खराब हो जाते हैं और बारिश में वो शीशा साफ नहीं कर पाते. खराब वाइपर विंडस्क्रीन पर निशान छोड़ सकते हैं, जिससे सड़क देखने में परेशानी हो सकती है. साथ ही गाड़ी के वाッシャー बॉटल में पानी जरूर भरवाएं ताकि विंडस्क्रीन को आसानी से साफ किया जा सके.

5. अंडरबॉडी कोटिंग करवाएं

गाड़ी के नीचे वाले हिस्से को जंग लगने से बचाने के लिए आप इसकी कोटिंग करवा सकते हैं. बारिश का पानी नीचे जमा होकर गाड़ी के पुर्जों को नुकसान पहुंचा सकता है. साथ ही सड़क के गड्ढे गाड़ी के निचले हिस्से को खराब कर सकते हैं. अंडरबॉडी कोटिंग करवाने से गाड़ी जंग, धूल, गंदगी और खरोंचों से बचती है.

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment