अक्टूबर में ऑटो सेक्टर में जबरदस्त बिक्री, जानिए किस ब्रांड की गाड़ियों की सबसे ज्यादा हुई सेल 

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Car Sales October 2025:- मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की अक्टूबर में कुल बिक्री 7 प्रतिशत बढ़कर 2,20,894 इकाई हो गई। पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने 2,06,434 वाहन बेचे थे। स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि वाणिज्यिक वाहनों सहित उसकी कुल घरेलू बिक्री 1,80,675 इकाई के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुँच गई, जो पिछले साल अक्टूबर में 1,63,130 इकाई थी। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने कहा कि घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री अक्टूबर 2024 में 1,59,591 इकाई से बढ़कर 1,76,318 इकाई हो गई।

महिंद्रा ने अक्टूबर में बेचीं 71,624 SUV

महिंद्रा एंड महिंद्रा बताया कि इस साल अक्टूबर में उसकी कुल बिक्री 26 प्रतिशत बढ़कर 1,20,142 यूनिट हो गई। महिंद्रा एंड महिंद्रा के मुताबिक, अक्टूबर में घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री 31 प्रतिशत बढ़कर 71,624 इकाई हो गई, जबकि पिछले अक्टूबर में ये 54,504 यूनिट थी। घरेलू बाजार में कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 31,741 यूनिट रही। महिंद्रा के ऑटोमोटिव डिवीजन के सीईओ नलिनीकांत गोलागुंटा ने कहा, ”अक्टूबर में एसयूवी की बिक्री 31 प्रतिशत बढ़कर 71,624 इकाई रही, जो किसी भी महीने में हमारी अब तक की सबसे ज्यादा एसयूवी बिक्री है।”

Toyota किर्लोस्कर मोटर की बिक्री में 39% की बंपर बढ़त

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने शनिवार को बताया कि अक्टूबर में उसकी कुल बिक्री 39 प्रतिशत बढ़कर 42,892 इकाई हो गई, जबकि पिछले साल अक्टूबर में 30,845 थी। टीकेएम ने एक बयान में कहा कि पिछले महीने 2,635 गाड़ियों का निर्यात किया गया। 

Read Also: नई Hyundai Verna टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, जानें भारत में कब होगी लॉन्च !

Tata की बिक्री में भी शानदार बढ़ोतरी

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड की कुल बिक्री अक्टूबर में 26.6 प्रतिशत बढ़कर 61,295 हो गई। कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में 61,295 गाड़ियां बेची थीं। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स ने शेयर बाजार को बताया कि अक्टूबर में लगातार दूसरे महीने रिकॉर्ड 61,295 गाड़ियों की बिक्री हुई। इसमें एसयूवी का योगदान सबसे ज्यादा रहा, जिनकी 47,000 से ज्यादा यूनिट्स बिकीं। कंपनी ने कहा कि अक्टूबर में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री 9,286 यूनिट्स के साथ अभी तक की सबसे ज्यादा बिक्री रही, जो अक्टूबर 2024 में 5,355 इकाइयों के मुकाबले 73.4 प्रतिशत बढ़ी है। 

Hyundai, Kia, Skoda की बिक्री भी बढ़ी

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की कुल बिक्री अक्टूबर 2025 में 69,894 रही। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने शनिवार को एक बयान में कहा कि अक्टूबर 2025 की बिक्री में 53,792 गाड़ियों की घरेलू बिक्री और 16,102 गाड़ियों का निर्यात शामिल है। किआ इंडिया की बिक्री अक्टूबर में 30 प्रतिशत बढ़कर 29,556 हो गई, जो भारतीय बाजार में एंट्री के बाद से कंपनी की अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री है। किआ इंडिया ने शनिवार को एक बयान में कहा कि कंपनी ने अक्टूबर 2024 में 22,735 गाड़ियां बेची थीं। स्कोडा ऑटो इंडिया ने अक्टूबर 2025 में 8,252 गाड़ियों की बिक्री की सूचना दी, जो अब तक की उसकी सबसे ज्यादा मासिक बिक्री है। 

Leave a Comment