CBSE 10th Board Exam:- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा साल में दो बार आयोजित करने जा रहा है। यह बदलाव 2026 से लागू होगा। पहले चरण की परीक्षा फरवरी या मार्च में आयोजित की जाएगी। दूसरी परीक्षा मई में होगी। दूसरे चरण की परीक्षा वैकल्पिक होगी, लेकिन पहले चरण की परीक्षा सभी छात्रों के लिए अनिवार्य होगी। सीबीएसई ने यह कदम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत उठाया है। दूसरे चरण की परीक्षा को सुधार परीक्षा के रूप में देखा जाएगा। दोनों में से जिस परीक्षा में उम्मीदवारों को अच्छे अंक मिलेंगे, उसे अंतिम परिणाम में जोड़ा जाएगा।
विषयों के चयन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उम्मीदवार अंग्रेजी, हिंदी या कोई भी भाषा चुन सकते हैं। पाँच विषय होना अनिवार्य होगा। जिसमें गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान मुख्य विषय होंगे। छात्र एक अतिरिक्त विषय भी चुन सकते हैं, जो (आईटी, संस्कृत आदि) हो सकता है। सीबीएसई ने छात्रों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दी है। हाल ही में सैंपल पेपर जारी किए गए हैं। जिसके माध्यम से छात्र परीक्षा पैटर्न को बेहतर ढंग से समझ सकते हैं। इसे बोर्ड की शैक्षणिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है।
34 दिन में पूरे होंगे दोनों राउंड
2026 में जब दसवीं की बोर्ड परीक्षा दो बार होगी, तो दोनों राउंड केवल 34 दिनों में पूरे हो जाएंगे। एनबीटी ने अपनी पहले की रिपोर्ट में बताया भी था कि फरवरी और मई 2026 में होने वाली परीक्षा कम दिनों में पूरी की जाएगी। 2025 के मौजूदा सत्र में 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 18 मार्च तक चलेगी। यानी एक ही परीक्षा में 32 दिनों की समय-सीमा रखी गई है।
दोनों बार विषय नहीं बदलेंगे
ड्राफ्ट पॉलिसी के मुताबिक छात्र ने जिन विषयों में पहली परीक्षा दी होगी, दूसरे राउंड में भी उन्हीं विषयों की परीक्षा देने का विकल्प मौजूद रहेगा। दूसरे राउंड की परीक्षा के दौरान सब्जेक्ट चेंज करने की इजाजत नहीं होगी। लेकिन यहां पर छात्रों के लिए एक उम्मीद की किरण यह है कि अगर किसी स्टूडेंट ने पहले राउंड की परीक्षा के लिए आईटी सब्जेक्ट चुना है और वह इसे बदलना चाहता है, तो अगर वह पहले राउंड में आईटी की परीक्षा नहीं देता तो सेकंड राउंड में वह आईटी के बदले दूसरा विषय चुन सकता है।
लेकिन अगर पहले राउंड में आईटी का पेपर दे दिया तो फिर वह सेकंड राउंड में इस विषय को चेंज नहीं कर सकता। दरअसल, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में यह सिफारिश की गई है कि छात्रों को बोर्ड परीक्षा में अपना प्रदर्शन सुधारने का अवसर दिया जाएगा। जिसके बाद यह ड्राफ्ट पॉलिसी जारी की गई है।
ऐसे डाउनलोड करें सैम्पल पेपर
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाएँ।
- होम पेज पर शैक्षणिक वेबसाइट के टैब पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा। अब सैंपल क्वेश्चन पेपर के ऑप्शन पर जाएँ।
- “SQP 2025-26” के लिंक पर क्लिक करें। कक्षा 10 के ऑप्शन को चुनें।
- स्क्रीन पर विषय वार सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम की लिंक नजर आएगी।
- सब्जेक्ट वाइज सैंपल पेपर को चुनें, पीडीएफ खुलेगा। इसे डाउनलोड कर लें।