CBSE Result 2025/ मुलताई। नगर से कुछ दूरी पर स्थित निजी शाला सीबीएसई आरडी पब्लिक स्कूल का कक्षा दसवीं में सत्र 2024 -25 का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा ।आरडी पब्लिक स्कूल में कक्षा दसवीं वार्षिक परीक्षा में चारवी पिता सुनील पवार ने 96 प्रतिशत, सृष्टि पिता सुरेंद्र मगरदे 91 प्रतिशत, चित्रांश पिता हेमंत धोटे 88.4 प्रतिशत, खुशी पिता कमलेश सावले 88 प्रतिशत, मयंक पिता प्रवीण गायकवाड 86.8 प्रतिशत, काव्य पिता सतीश पटेल 85.6 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण होकर शिक्षक माता-पिता एवं स्कूल के साथ नगर का का नाम रोशन किया। छात्र-छात्राओं को कक्षा दसवीं सीबीएसई बेहतर परिणाम लाने पर शिक्षक एवं शाला स्टाफ द्वारा बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
Betul Ki Khabar: मंत्री आते तो रातों रात बन जाता मार्ग, पीडब्ल्यूडी नही कर रही वैकल्पिक व्यवस्था