Chanakya Niti :- आचार्य चाणक्य को महान अर्थशास्त्री और कूटनीतिज्ञ माना जाता है। उनकी नीतियां आज भी लोगों के जीवन में मार्गदर्शक हैं। कहा जाता है कि आचार्य चाणक्य अपने समय में एक कुशल सलाहकार के रूप में प्रसिद्ध थे, उन्होंने अपने कौशल से कई लोगों के जीवन को सफल बनाया है। आपको बता दें कि चाणक्य नीति की रचना आचार्य चाणक्य ने की थी, जिसके सिद्धांत आज भी काफी लोकप्रिय हैं। वहीं चाणक्य नीति में कुछ ऐसी बातें हैं जो आपके दुश्मनों को भी आपका अपना बना सकती हैं।
यस्य चाप्रियमिच्छेत तस्य ब्रूधात् सदा प्रियम्। व्याधो मृगवधं कर्तुं गीतं गायति सुस्वरम्।।
आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति में एक श्लोक के माध्यम से यह संदेश देते हैं कि अगर कोई व्यक्ति आपका दुश्मन है या फिर आपके प्रति कुछ बुरी भावना रखता है तो ऐसे लोगों से दुश्मनी मोल ना लें बल्कि उनसे प्यार से बात करें और उनके प्रति अपनी बोली को मीठा बनाए रखें.
चाणक्य नीति कहती है कि जिस प्रकार जंगल में एक शिकारी हिरण को पाने के लिए मीठे-मीठे स्वर निकालता है उसी प्रकार जब हिरण उन स्वरों से मंत्रमुग्ध हो जाता है, तो वह शिकारी के शिकंजे में कस जाता है. उसी प्रकार किसी को अपना बनाने के लिए उससे मीठे वचन बोलना बेहद जरुरी होता है. क्योंकि अगर कोई आपका बुरा करना चाहता है तो आपके अच्छा बोलने से उसका दिल कभी ना कभी तो आपके प्रति बदल जाएगा.
Read Also – Gemstone : नौकरी-व्यापार में तरक्की के लिए धारण करें ये 3 रत्न, किस्मत चमकते नहीं लगेगी देर
शत्रुता रखने से पहुंच सकती है हानि – Chanakya Niti
चाणक्य यहां पर यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि कभी भी किसी से शत्रुता नहीं रखनी चाहिए, क्योंकि शत्रुता रखने से वे कभी भी किसी भी तरह से आपको हानि पहुंचा सकते हैं. इसलिए अपने शत्रुओं को हमेशा अपने अच्छे व्यवहार से अपना बनाने का प्रयत्न करें. क्योंकि आपके अच्छे व्यवहार के आप अपने शत्रुओं को भी अपना बना सकते हैं. कुलमिलाकर अपने शत्रुओं को सबक सिखाना चाहते हैं तो अपने व्यवहार को अच्छा रखें और उनसे हमेशा मीठे वचन बोलें.