Chhattisgarh Suicide Case:- सरगुजा के बटौली कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नाबालिग छात्र ने अपने परिवार द्वारा मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से मना करने पर आत्महत्या कर ली। रिपोर्टर के अनुसार, मृतक छात्र ने जंगल में एक पेड़ की टहनी से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पूरी घटना सीतापुर थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव की है।
नाबालिग ने गुस्से में आकर जान दे दी
अपने बेटे को मोबाइल फोन को लेकर डांटना परिवार को महंगा पड़ गया, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया। यह दुखद घटना तब हुई जब परिवार के सदस्यों ने 9वीं कक्षा के छात्र विक्रम सिंह को पढ़ाई करने के लिए कहा। वह अक्सर अपने मोबाइल फोन में व्यस्त रहता था, कभी-कभी तो पूरा दिन ही। डांटने के बाद नाबालिग ने गुस्से में आकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
पुलिस ने जांच शुरू की
घटना दोपहर करीब 2.30 बजे की बताई जा रही है। नाबालिग लड़का कसाईडीह निवासी संग्राम सिंह का बेटा था। गांव में आत्महत्या की खबर फैलने के बाद उसका परिवार सदमे में है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।