हमारे देश की एक बड़ी आबादी आज भी खेती पर निर्भर करती है. लेकिन खेती करना भी काफी महंगा होता जा रहा है. वक्त बचाने और मेहनत कम करने के लिए किसान खेती में कई तरह के कृषि यंत्रों का इस्तेमाल करते हैं, जैसे ट्रैक्टर. लेकिन हर किसान अपने लिए ट्रैक्टर नहीं खरीद सकता. जबकि ट्रैक्टर खेती के लिए जरूरी यंत्र है.
लेकिन छोटे किसानों के लिए भी कई तरह के कृषि यंत्र उपलब्ध हैं. जिन्हें वे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं और वो सस्ते भी होते हैं. तो आज किसानों के लिए हम एक कमाल का जुगाड़ लेकर आएं हैं.
एक हाथ से खेत जोतने का जुगाड़
हमारे गांव में कई सारे किसान आज भी बैलों की मदद से खेत जोतते हैं. जिसमें काफी मेहनत लगती है. किसान दिन भर धूप में घंटों जानवरों से खेत जोतते हैं. लेकिन अगर किसान चाहे तो इस काम को आसान बनाने के लिए माइक्रो टिलर मशीन ले सकता है. तो चलिए देखते हैं ये मशीन कैसे काम करती है.
वीडियो में देखें दमदार मशीन
नीचे दिए गए वीडियो में आप एक व्यक्ति को खेत जोतते हुए देख सकते हैं. जिसमें आप देखेंगे कि मिट्टी काफी सख्त है लेकिन फिर भी व्यक्ति ने माइक्रो टिलर की मदद से एक हाथ से खेत को अच्छी तरह से जोत लिया है. ये ट्रैक्टर से कई गुना सस्ता है. लेकिन ये खेत को अच्छी तरह से जोत देता है.
अगर आपको ये लेख पसंद आया तो आप इसे अपने दूसरे किसान मित्रों के साथ शेयर कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल ना सिर्फ किसान बल्कि बागवानी करने वाले लोग भी कर सकते हैं.