सिट्रोएन ने अपनी पहली कूपे SUV बासाल्ट को भारतीय कार बाजार में लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये रखी गई है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस कीमत पर अभी मार्केट में कोई बेहतर SUV नहीं मिल रही है। टाटा कर्व तो आ गई है लेकिन बासाल्ट के आगे कहीं नहीं ठहरती।
बासाल्ट की कीमत की घोषणा सिट्रोएन के ब्रांड एंबेसडर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने की है। ग्राहक इसे सिर्फ 11,001 रुपये देकर बुक कर सकते हैं। बासाल्ट कूपे SUV के रूप में भारत के लिए सिट्रोएन की पांचवीं कार होगी।
Citroen Basalt Coupe SUV सबसे आरामदायक SUV
नई बासाल्ट कूपे SUV का सबसे बड़ा फीचर यह है कि यह बेहद आरामदायक कार है, इसमें सभी जरूरी फीचर्स हैं जो रोजमर्रा के इस्तेमाल में काम आ सकते हैं। आपको बता दें कि सिट्रोएन दुनियाभर में अपनी आरामदायक कारों के लिए जानी जाती है।
Citroen Basalt Coupe SUV 1.2 लीटर इंजन
नई सिट्रोएन बासाल्ट कूपे SUV में 1.2 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा लेकिन यह 3 अलग-अलग पावर के साथ आएगा। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 6 ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। इसके सबसे सस्ते वेरिएंट में इंजन तो वही रहेगा लेकिन इसमें 80 PS की पावर मिलेगी। इसमें 470 लीटर का बूट स्पेस है।
नए बासाल्ट का डिजाइन काफी प्रीमियम और स्टाइलिश है। इसका बोल्ड और स्टाइलिश डिजाइन आपको अपनी ओर आकर्षित कर सकता है। डिजाइन के मामले में यह टाटा कर्व से काफी बेहतर लगती है। इसमें काफी जगह है और इसकी रियर सीट को बेहतर थाई सपोर्ट के लिए उठाया जा सकता है और यह फीचर आपको 1 करोड़ रुपये वाली कार में भी नहीं मिलेगा। इसमें डायमंड कट अलॉय व्हील्स हैं जिनका डिजाइन अच्छा है। नई बासाल्ट CMP प्लेटफॉर्म पर बनेगी।