MP Weather Alert : मध्य प्रदेश में 20 अक्टूबर से शुरू होगी गुलाबी ठंड –

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

MP Weather Alert :- मध्य प्रदेश से मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन कुछ जिलों में अभी भी हल्की-फुल्की बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। कुछ जगह ऐसे भी है जहां पर तेज बारिश देखी गई। जिनमें बालाघाट जैसे जिलों का नाम शामिल है। वहीं अब मौसम विभाग में मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है।

शुक्रवार को कुछ जिलों में बारिश का दौर देखने को मिला। बालाघाट में जहां झमाझम बारिश हुई तो सिवनी में भी देर रात तक बारिश का सिलसिला जारी था। खंडवा, धार सहित कुछ जिलों में रात तक बारिश होती रही। शनिवार को लेकर मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जबलपुर, इंदौर और नर्मदापुरम में बारिश के आसार दिखाई दे रहे हैं। यहां पर गलत चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है।

MP Weather News: मध्य प्रदेश के इन 37 जिलों में बारिश का अलर्ट, सिवनी में  बिजली गिरने से तीन की मौत | Madhya Pradesh Weather Forecast Rain alert in  37 districts of

MP के मौसम का हाल (MP Weather)

इस समय राजस्थान और अरब सागर पर दो मौसम प्रणालियों बनी हुई है। इसकी वजह से मध्य प्रदेश में नमी वाली हवाओं की एंट्री हो रही है। यही हवाएं कई जिलों में बादल बनने का कारण है और कई जगहों पर बारिश भी हो रही है। शनिवार को भी इंदौर, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग में बारिश की आशंका जताई गई।

Read Also – Best Charging Adapter: एक साथ 3 फोन होंगे चार्ज जानें एडप्टर की कीमत

यहां बारिश की चेतावनी

शनिवार को बैतूल, नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी, अलीराजपुर, खरगोन, देवास, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, मंडला जैसे जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की आशंका जताई गई है। इन जिलों में से कुछ जगहों पर गलत चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है।

20 अक्टूबर से मौसम में बदलाव

मौसम विभाग के मुताबिक 20 अक्टूबर से प्रदेश के मौसम में बदलाव आएगा। धीरे-धीरे ठंड का असर बढ़ता हुआ दिखाई देगा और रात का पर 20 डिग्री से नीचे जा सकता है। हालांकि, दिन का तापमान 33 से 34 डिग्री के बीच बना रहेगा। अक्टूबर की आखिरी दिनों में तापमान में भारी गिरावट होने की आशंका जताई गई है।

Leave a Comment