CRIME NEWS : सूने आवास में चोरों का धावा, सोने-चांदी के जेवर सहित नगदी पर हाथ साफ

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

CRIME NEWS / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए सोने-चांदी के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। जिस समय यह घटना हुई, परिवार के लोग शादी समारोह में शामिल होने भोपाल गये थे। वापस आने के बाद चोरी की घटना का पता चला, जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है। सूचना मिलते ही एसडीओपी भूपेन्द्र सिंह मौर्य, थाना प्रभारी नीरज पाल ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। बैतूल से डॉग स्वाक्वाड और एफएसएल टीम भी घटना स्थल पर पहुंची। प्राप्त जानकारी के अनुसार भैसदेही के कौड़ीढाना निवासी शैलेन्द्र चंदेल अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने भोपाल गये थे। सामने चैनल गेट का ताला लगा था। चोरों ने चैनल गेट और घर के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और आलमारी के पास पूजा स्थल के पास एक ड्राज में धुनीवाले दादाजी के फोटो के पास लगभग 11 हजार रूपये रखे थे, उन रूपयों को चोरों ने हाथ नहीं लगाया। पास ही रखी अलमारी को खोलकर 40 से 50 हजार सहित सोने-चांदी के जेवरों पर भी हाथ साफ कर दिया। इस घटना में पीडि़त को करीब 4 -5 लाख रूपये का नुकसान हुआ है।

Read Also : गुरुवार बस स्टैंड के पर एक निजी बस एवं लोडर वाहन की जोरदार टक्कर

पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Leave a Comment