Crime News : जमीन विवाद के चलते कुल्हाड़ी से रिश्तेदार की हत्या

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Crime News / चिचोली :- जादू टोना कीआशंका और जमीनी विवाद के चलते अपने ही रिश्तेदार की कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने 24 घंटे में हत्या के मामले में आरोपी को हिरासत में लिया l घटना चिचोली थाना क्षेत्र के भीमपुर अंतर्गत आदर्श पिपरिया की है आरोपी शेखलाल को शक था की जादू टोने की वजह से उसका नुकसान हो रहा था और जमीनी विवाद को लेकर हमेशा रंजीश रखता था।

पुलिस के मुताबिक आदर्श पिपरिया निवासी बक्कु सिंगं पिता जबर सिंग काकोडिया रविवार सुबह घर से अपने खेत जाने के लिए निकला था l इसी दौरान आरोपी शेख लाल उम्र 45 साल एवं उसका नाबालिक बेटा मोटरसाइकिल से कुल्हाड़ी लेकर पीछा करते हुए निकले और खेत के पास आपसी झूम झटकी हुई। इसके बाद आरोपी ने गन्नू सिंह सिर पर कुल्हाड़ी से ताबकतोड हमला कर दिया जिससे वह जमीन पर गिर गया जिसमें युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई घटना की इसकी जानकारी पड़ोसी ने मृतक के लडके देवजी को बताया की तुम्हारे पिता किसीने हत्या कर दी ही है l इसके बाद परिजन तुरंत घटनास्थल रवाना हुए घटना की जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी, पुलिस अनुभागीय अधिकारी मयंक तिवारी थाना प्रभारी हरिओम पटेल और चौकी प्रभारी दिलीप यादव घटनास्थल पर पहुंचे घटनास्थल का निरीक्षण किया इसके तुरंत बाद एफ एस एल की टीम पहुची घटना की बारीकी जाच की।

Betul Ki Khabar : स्वामी विवेकानंद जी की जयंती युवा दिवस पर युवा संगोष्ठी संपन्न

पुलीस की पूछताछ में पाया गया कि हमलावर गांव का ही है पुरानी रंजीश है। पुलिस ने दबीश देकर आरोपी शेख लाल पिता जबर सिंह निवासी आदर्श पिपरिया हिरासत लेकर कड़ाई से पूछताछ की आरोपी ने पुलिस के सामने आरोप कबूल दिया पुलिस ने आरोपी के घर से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी जप्त कर ली है l पुलिस ने आरोपी पर हत्या के मामले में धारा 103(35 बी एन एस) की मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया है।आरोपी और मृतक का परिवार आपस में तीसरी पीढी के रिश्तेदार थे।

Leave a Comment