Crime News/मुलताई (सलमान शाह) :- कामथ में रविवार रात पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट होने पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित बबलु नागले ने शिकायत में बताया कि कोंढर निवासी सागर घोरपड़े, विनित चौरसिया तथा अन्य लोग पिकअप वाहन से कामथ आए और उन पर लाठियों से हमला कर दिया। हमले में पवन नागले, सूरज नागले, बबलू नागले किरण नागले घायल हो गए जिसमें पवन, सूरज एवं बबलू के सिर में गंभीर चोट आई है। पुलिस द्वारा शिकायत पर सागर घोरपड़े तथा अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
Read Also: 2 अप्रैल से रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन