CRIME NEWS/आमला:- नगर के रतेड़ा रोड स्थित कल्लू प्रजापति गल्ला व्यापारी के घर बीती रात 3 बजकर 30 मिनट पर लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। करीब 5 लाख नगद और सोने के गहने को मिलाकर 15 लाख रुपए की लूट होना बताया जा रहा है। चार नकाबपोश बदमाशों ने परिवार के साथ मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया है। बीती रात बोडखी नाके के समीप अनूप भगत के घर के सीसीटीवी कैमरे में अज्ञात बदमाशो की तस्वीर कैद हो गई थी अनूप भगत ने इसकी रिपोर्ट बोडखी चौकी में भी की थी इसके बात कल रात्री 3.30 को लूट की घटना को अज्ञात बदमाशों ने अंजाम दिया है। लूट की घटना में एक बुजुर्ग पर अज्ञात आरोपियों ने हथियार से वार कर घयाल कर दिया था उनका उपचार जारी है फिलाल पुलिस जाच में जुटी है।
CCTV में कैद हुए थे नकाबपोश
इस लूट को दो दिन पहले सीसीटीवी कैमरे में कैद नकाबपोश बदमाशों से जोड़कर देखा जा रहा है और उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है और जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।आमला पुलिस का कहना है कि मामला लगभग 10 लाख की लूट का है, लेकिन सूत्रों के अनुसार लूट की राशि दस लाख रुपए है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
CRIME NEWS: किसानों के खेतों से मोटर पंप चोरी करने वाले चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एडिशनल पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण
घटना स्थल का एडिशनल पुलिस अधीक्षक कमला जोशी ने निरीक्षण किया है और जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस का कहना है कि वह इस मामले में जल्द ही कार्रवाई करेगी और बदमाशों को पकड़ लेगी।लूट की घटना से परिवार में दहशत का माहौल है। परिवार ने पुलिस से मांग की है कि वह इस मामले में जल्द ही कार्रवाई करे और बदमाशों को पकड़ ले। पुलिस ने परिवार को आश्वासन दिया है कि वह इस मामले में जल्द ही कार्रवाई करेगी और बदमाशों को पकड़ लेगी।